मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया अगले महीने होने वाली 60 लाख डालर इनामी चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 में इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी राजस्थान रायल्स की ओर से खेलने के लिए शेन वाटसन को रिलीज कर सकता है.
वाटसन और आस्ट्रेलिया के उनके साथी मिशेल जानसन आईपीएल में क्रमश: राजस्थान रायल्स और मुंबई इंडियन्स के लिए खेलते हैं जबकि ये दोनों बिग बैश टीम ब्रिसबेन हीट के भी सदस्य हैं. इन तीनों ही टीमों ने चैम्पियनस ट्राफी के लिए क्वालीफाई किया है. सिडनी मार्निंग हेराल्ड के मुताबिक वाटसन और जानसन अब अगर अपनी आईपीएल टीमों की ओर से खेलते हैं तो ब्रिसबेन हीट को मुआवजे के तौर पर 300000 डालर मिलेंगे.