मुंबई : आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान का मानना है कि मैच फिक्सिंग दुनिया भर में हो रही है और इसकी जड़ लालच है. केकेआर स्पाट फिक्सिंग और सट्टेबाजी के आरोपों से घिरी टी20 क्रिकेट लीग आईपीएल की पूर्व चैम्पियन है. शाहरुख ने कल शाम यहां एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों से कहा ,‘‘ फिक्सिंग दुनिया भर में होती है. जहां भी लोग सट्टा लगायेंगे, वहां फिक्सिंग होगी. यह सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं है, इंग्लिश प्रीमियर लीग और दूसरे खेलों में भी मैच फिक्स होते हैं.’’
उन्होंने कहा ,‘‘ जहां सट्टेबाजी वैध है, वहां भी ऐसा होता है. हमेशा ऐसे लोग रहेंगे ही जो लालच के कारण इन चक्करों में पड़ जाते हैं. जब तक लालच है, सट्टेबाजी भी रहेगी.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ आईपीएल भारत के लिये अच्छा है. मैच फिक्सिंग किसी को स्वीकार्य नहीं है. इसे दूर करके खेल को पाक साफ करना हर कोई चाहता है लेकिन जब तक लालच रहेगा, हमें इसका सामना करना पड़ेगा.’’