नयी दिल्ली : पिछले साल नवंबर में जारी होने के बाद से बिक्री के कई रिकार्ड तोड चुकी चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे’ अब हिन्दी के पाठकों के लिये भी उपलब्ध होगी और ‘मेरी आत्मकथा’ शीर्षक से यह किताब अगले महीने बाजार में मिलेगी.
हिन्दी संस्करण का विमोचन मंजुल प्रकाशन समूह ने यहां चल रहे विश्व पुस्तक मेले में किया. यह किताब एक मार्च से बुक स्टोर्स पर मिलेगी. इसका हिन्दी में अनुवाद डाक्टर सुधीर दीक्षित ने किया है. मंजुल प्रकाशन समूह इसके तमिल संस्करण को 20 मार्च को लांच करेगा. इस किताब में सचिन के बचपन , कैरियर के उतार चढावों, यादगार पारियों से लेकर विदाई तक का जिक्र है.