बेंगलूर : पूर्व भारतीय टेस्ट अंपायर एसएन हनुमंत राव का आज यहां निजी अस्पताल में निधन हो गया. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने यह जानकारी दी. केएससीए ने यहां बयान में कहा कि चार सितंबर 1929 को जन्में राव का अपोलो अस्पताल में निधन हुआ. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी है.
केएससीए ने कहा, ‘‘अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ के प्रबंधन समिति के सदस्य पूर्व टेस्ट अंपायर हनुमंत राव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’
राव ने 1978 से 1983 के बीच वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ नौ टेस्ट मैचों में अंपायरिंग की. उन्होंने दो एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों और 16 प्रथम श्रेणी मैचों में भी अंपायरिंग की. राव बीसीसीआई के मैच रैफरी भी रहे.