मेलबर्न : पूर्व लेग स्पिनर स्टुअर्ट मैकगिल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर 26 लाख डालर का मुकदमा ठोका है. उनका दावा है कि चोट के उपचार के भुगतान के लिये क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया पर उनकी यह रकम बकाया है. ‘द डेली टेलिग्राफ’ की रिपोर्ट के अनुसार मैकगिल ने दावा किया है कि वह मई 2008 में हाथों, घुटने और कंधे में दर्द के कारण खेलने के लिये अनफिट थे.
रिपोर्ट में कहा गया , सुप्रीम कोर्ट में आज दायर याचिका में पूर्व गेंदबाज ने दावा किया है कि उसे 1998 और 2006 के बीच खेलने के दौरान लगी चोटों के कारण यह दिक्कतें आ रही थी. इसमें कहा गया , उस दौरान मैकगिल को कथित तौर पर चिकित्सा या सर्जरी की जरुरत पडी. दस्तावेजों में कहा गया है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मैकगिल को ऑस्ट्रेलिया लौटकर उपचार कराने को कहा.
मैकगिल ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन्हें उपचार के लिये भुगतान नहीं किया. इसमें कहा गया , क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन 104 सप्ताह के लिये उपचार का भुगतान नहीं करके अनुबंध का उल्लंघन किया है जिस दौरान वह खेलने में असमर्थ था.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर संघ ने बातचीत की कोशिश भी की जो नाकाम रही. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया. मैकगिल ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया. उन्होंने याचिका में कहा है कि वह 1998 से 2009 तक सीए के अनुबंधित खिलाड़ी थे.