23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं वाटसन की जगह नहीं लेना चाहता हूं : मार्श

सिडनी : शान मार्श ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में शेन वाटसन की जगह तीसरे नंबर पर उतरने की संभावना से इनकार करते हुए उम्मीद जतायी कि यह ऑलराउंडर भारत के खिलाफ सिडनी में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहेगा. मिशेल मार्श के चोटिल होने के कारण वाटसन पर गेंदबाजी […]

सिडनी : शान मार्श ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में शेन वाटसन की जगह तीसरे नंबर पर उतरने की संभावना से इनकार करते हुए उम्मीद जतायी कि यह ऑलराउंडर भारत के खिलाफ सिडनी में चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर बनाने में सफल रहेगा.

मिशेल मार्श के चोटिल होने के कारण वाटसन पर गेंदबाजी का भार बढ़ गया है लेकिन एससीजी पर उनके बल्लेबाजी क्रम में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है.

रिकी पोंटिंग के संन्यास लेने के बाद तीसरे नंबर की जिम्मेदारी संभालने वाले पहले बल्लेबाज शान मार्श को वाटसन के स्थान का दावेदार माना जा रहा है लेकिन यह 31 वर्षीय खिलाड़ी माइकल क्लार्क की चोट के बाद उनके स्थान पांचवें नंबर पर उतरकर खुश है.

ऑस्ट्रेलियन एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार मार्श ने कहा, मैं वास्तव में निचले मध्यक्रम में अपनी भूमिका का आनंद ले रहा हूं. मैं पिछले एक – डेढ़ साल से वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भी इस नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं. वैसे ईमानदारी से कहूं तो मैं टेस्ट टीम में किसी भी स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हूं.

मार्श ने वाटसन को बेहतरीन खिलाड़ी करार दिया. उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि वह जल्द ही बड़ा स्कोर खड़ा करेगा. वह बहुत अच्छी तरह से गेंद को हिट कर रहा है और वह हमारी टीम का अहम हिस्सा है. पोंटिंग के 2011 में संन्यास लेने के बाद ऑस्ट्रेलिया 11 खिलाड़ियों को वनडाउन की जिम्मेदारी सौंप चुका है. पोंटिंग के संन्यास लेने के बाद नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जो दो शतक लगे हैं वे दोनों वाटसन ने लगाये हैं लेकिन पिछले कुछ समय से वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं.

वाटसन ने पिछले सप्ताह मेलबर्न में 52 और 17 रन बनाये हैं. यह इंग्लैंड के खिलाफ 2013 में बाक्सिंग डे टेस्ट मैच के बाद उनका टेस्ट मैचों में पहला अर्धशतक था.ऑस्ट्रेलियाई कोच डेरेन लीमन ने कहा कि मेलबर्न में पहले दिन क्रिस रोजर्स के साथ वाटसन की साझेदारी ने पहली पारी में 530 रन के बड़े स्कोर की नींव रखी.लीमन ने कहा, इसलिए हम उसके प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. हम भी चाहते हैं कि वह शतक जमाये और उम्मीद है कि सिडनी में ऐसा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें