रांची :अपने बीमार दोस्त संतोष लाल से मिलने कल महेंद्र सिंह धौनी दिल्ली पहुंच रहे हैं. संतोष लाल का दिल्ली के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्हें काफी गंभीर स्थिति में रांची से दिल्ली ले जाया गया है. पारिवारिक सूत्रों के अनुसार डॉक्टरों ने 48 घंटे का समय लिया है, उसके बाद ही वे उनकी स्थिति के बारे में कुछ बता पायेंगे.
भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी अपने करीबी मित्र संतोष लाल की हर संभव मदद कर रहे हैं, जिन्हें सोमवार को अचेत अवस्था में इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया. रणजी खिलाड़ी संतोष लाल अग्नाश्य संबंधित बीमारी से ग्रस्त हैं. धौनी के मित्र और पूर्व प्रशिक्षक चचंल भट्टाचार्य ने बताया कि भारतीय कप्तान ने गंभीर रूप से बीमार चल रहे अपने बचपन के मित्र संतोष लाल का हालचाल पूछा.
वह उनके अच्छे इलाज में हर संभव मदद कर रहे हैं. भट्टाचार्य ने बताया कि सोमवार ही संतोष लाल को गंभीर हालत में एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली भर्ती कराया गया है. भट्टाचार्य ने बताया कि धौनी के अलावा संतोष लाल के अन्य मित्र भी उनकी मदद के लिए आगे आये हैं. सभी ने मिलकर उनके इलाज के लिए धन एकत्रित किया है. इस बीच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के एक पदाधिकारी ने बताया कि संघ ने संतोष लाल के इलाज के लिए एक लाख रुपये की मदद की है.