दुबई : इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सुझाव दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 2013 के सफल प्रारूप को ही बरकरार रखा जाये और मैच ओवल, एडबस्टन तथा कार्डिफ में कराये जायें. ईसीबी के ग्लोबल इवेंट प्रमुख स्टीव एलवर्दी ने कहा, 2013 काप्रारूपऔर स्थान काफी लोकप्रिय रहे थे और बड़ी संख्या में […]
दुबई : इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने सुझाव दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में 2013 के सफल प्रारूप को ही बरकरार रखा जाये और मैच ओवल, एडबस्टन तथा कार्डिफ में कराये जायें.
ईसीबी के ग्लोबल इवेंट प्रमुख स्टीव एलवर्दी ने कहा, 2013 काप्रारूपऔर स्थान काफी लोकप्रिय रहे थे और बड़ी संख्या में दर्शक भी देखने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा, इन सभी स्थानों पर पिछली सफलता दोहराई जा सकती है. मुझे यकीन है कि 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और लोकप्रिय होगी.
ईसीबी अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क ने कहा , ईसीबी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, आईसीसी महिला विश्व कप 2017 और आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 की मेजबानी करेगा. यह दर्शकों को इंग्लैंड में बेहतरीन क्रिकेट देखने का सुनहरा मौका होगा.