बेंगलूर : विश्व कप 2015 के लिये 30 संभावित खिलाडियों में चुने जाने के बाद रोबिन उथप्पा अंतिम 15 में जगह बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने आज कहा कि वह भारत की तरफ से पारी का आगाज करना पसंद करेंगे लेकिन उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल किये […]
बेंगलूर : विश्व कप 2015 के लिये 30 संभावित खिलाडियों में चुने जाने के बाद रोबिन उथप्पा अंतिम 15 में जगह बनाने की उम्मीद कर रहे हैं. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने आज कहा कि वह भारत की तरफ से पारी का आगाज करना पसंद करेंगे लेकिन उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में शामिल किये जाने पर कोई आपत्ति नहीं है.
उथप्पा ने कहा, मेरा पहली पसंद सलामी बल्लेबाज के रुप में खेलना है लेकिन विकेटकीपर रहते हुए मुझे फिनिशर की भूमिका निभाने में कोई दिक्कत नहीं है. यदि मुझे विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में चुना जाता है तो दो तीन अन्य खिलाडियों के लिये भी जगह बनेगी लेकिन सब कुछ चयनकर्ताओं पर निर्भर है.
उथप्पा ने कहा कि उन्हें अंतिम 15 खिलाडियों में जगह बनाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर मुझे पूरी उम्मीद है. मैंने पिछले दो सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया. मैंने रणजी ट्रॉफी और आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाये. जहां तक वनडे का सवाल है तो मुझे अपनी क्षमता पर पूरा विश्वास है. इसलिए मैं निश्चित रुप से इस मौके के लिये तैयार हूं.
यह बल्लेबाज सात दिसंबर से शुरु होने वाले रणजी ट्राफी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, मैं रणजी ट्रॉफी मैचों में खेलने के मौके का उपयोग अपने कौशल को निखारने और आत्मविश्वास का स्तर बढाने के लिये करुंगा.
उथप्पा से उनकी बल्लेबाजी में प्रवीण आमरे के प्रभाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, प्रवीण सर ने मेरी तकनीक में थोड़ा बदलाव किया जिससे मैं अपनी तकनीक को बेहतर तरीके से समझने लगा हूं. मैं सीधे बल्ले से अधिक खेलने लगा हूं और मैंने बल्लेबाजी करते हुए अपने शरीर के मूवमेंट को भी व्यवस्थित किया है.