23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीलंका ने भारत को 161 रन से हराया

किंग्सटन: खेले गये त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका ने भारत को 161 रन से हरा दिया. श्रीलंका के 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 44 ओवर और पांच गेंद में 187 रन पर सिमट गई. उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकार्ड […]

किंग्सटन: खेले गये त्रिकोणीय श्रृंखला में श्रीलंका ने भारत को 161 रन से हरा दिया. श्रीलंका के 349 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पूरी टीम 44 ओवर और पांच गेंद में 187 रन पर सिमट गई.

उपुल थरंगा और महेला जयवर्धने के शतक और दोनों के बीच पहले विकेट की रिकार्ड साङोदारी की मदद से श्रीलंका ने त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में आज यहां भारत के खिलाफ एक विकेट पर 348 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. थरंगा ने 159 गेंद में 19 चौकों और तीन छक्कों की मदद से अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 174 रन की पारी खेली. उन्होंने जयवर्धने (107) के साथ पहले विकेट के लिए 213 रन की रिकार्ड साङोदारी की. जयवर्धने ने 112 गेंद का सामना करते हुए नौ चौके और दो छक्के जड़े. थरंगा ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (29 गेंद में नाबाद 44) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 11 . 2 ओवर में 135 रन की अटूट साङोदारी की. थरंगा और जयवर्धने की यह साङोदारी भारत के खिलाफ पहले विकेट की श्रीलंका की ओर से सबसे बड़ी साङोदारी है. इससे पहले थरंगा ने 15 दिसंबर 2009 को राजकोट में तिलकरत्ने दिलशान के साथ मिलकर भारत के खिलाफ 188 रन की साङोदारी की थी. थरंगा ने श्रीलंका की ओर से दूसरी सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी भी खेली. सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पारी का रिकार्ड सनथ जयसूर्या के नाम है जिन्होंने भारत के खिलाफ शारजाह में 24 अक्तूबर 2000 को 189 रन बनाए थे. भारत ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया लेकिन इसके बाद कुछ भी टीम इंडिया के लिए सही नहीं रहा. पूर्व कप्तान जयवर्धने और थरंगा ने भारत की जल्द सफलता हासिल करने की उम्मीद तोड़ी. दोनों ने अनिवार्य पावर प्ले के पहले 10 ओवर में 47 रन जोड़कर टीम को सतर्क शुरुआत दिलाई. जयवर्धने दोनों बल्लेबाजों के बीच बेहतर लय में दिखे जबकि थरंगा ने धीमी शुरुआत के बाद शानदार पारी खेली. नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद टीम की कमान संभाल रहे विराट कोहली के लिए टास जीतने के अलावा कुछ भी अच्छा नहीं रहा. भारतीय क्षेत्ररक्षकों का प्रदर्शन काफी लचर रहा जबकि गेंदबाजों ने दिशाहीन गेंदबाजी की जिसका श्रीलंका के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया. जयवर्धने 25 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा की गेंद पर शार्ट थर्ड मैन पर मुरली विजय ने उनका आसान कैच टपकाया. थरंगा इस बीच इशांत शर्मा की गेंद पर दो रन के साथ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5000 रन पूरे करने में सफल रहे. जयवर्धने ने भी जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए इशांत पर लांग आन पर छक्का और फिर चौका जड़ा. दायें हाथ के इस बल्लेबाज ने जडेजा की गेंद पर एक रन के साथ 60 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर एक रन के साथ 22वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. थरंगा ने भी अश्विन की गेंद को स्क्वायर लेग पर एक रन के लिए खेलकर 76 गेंद में पांच चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. श्रीलंका ने 36वें ओवर से अनिवार्य पावर प्ले लिया और पांच ओवर में 45 रन बटोरे जबकि इस दौरान जयवर्धने का विकेट गंवाया. जयवर्धने ने इशांत पर स्क्वायर लेग पर चौका और फिर एक रन के साथ 107 गेंद में अपने कैरियर का 16वां शतक पूरा किया. जुलाई 2011 के बाद यह जयवर्धने का पहला शतक है. जयवर्धने ने अश्विन पर लांग आफ पर अपना दूसरा छक्का जड़ा लेकिन अगली गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में शार्ट थर्ड मैन पर उमेश यादव को आसान कैच दे बैठे. इससे पहले इशांत की गेंद पर यादव ने थरंगा का कैच छोड़ा जब वह 91 रन बनाकर खेल रहे थे. थरंगा ने इसके बाद शमी अहमद पर चौका और फिर एक रन के साथ 124 गेंद में 13वां वनडे शतक पूरा किया. थरंगा ने इसके बाद आक्रामक तेवर दिखाते हुए शमी अहमद पर लगातार तीन चौके मारे. थरंगा और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज ने तेजी से रन बटोरे. दोनों ने 44वें ओवर में जडेजा पर एक-एक छक्का मारा. थरंगा ने इसके बाद यादव और शमी अहमद पर भी छक्का जड़ा. श्रीलंका ने अंतिम 10 ओवर में 124 रन बटोरकर एक बार फिर डेथ ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की नाकामी उजागर की. भारत की ओर से एकमात्र सफल गेंदबाज अश्विन रहे जिन्होंने 10 ओवर में 67 रन देकर एक विकेट चटकाया. भारत के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए. शमी अहमद ने 10 ओवर में 68, यादव ने आठ ओवर में 64 जबकि इशांत ने नौ ओवर में 68 रन लुटाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें