क्रिकेटर मनप्रीत सिंह गोनी की मां ने आज अपने बेटे पर आरोप लगाया कि उसने एक विवादित संपत्ति को लेकर उसे जान से मारने की धमकी दी है. सत्तर साल की मोहिंदर कौर ने यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में अपने बेटे मनप्रीत पर गंभीर आरोप लगाये.
उन्होंने कहा ,‘‘ यदि मुझे आज कुछ हो जाता है तो इसके लिये गोनी जिम्मेदार होगा.’’उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस के सामने वह कई बार अपना पक्ष रख चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने कहा ,‘‘ गोनी अपनी पत्नी, बड़े भाई और उसकी पत्नी की मदद से मुझे परेशान कर रहा है. मेरे पति भी उनके साथ है.’’ कौर ने कहा कि उनका बेटा भी कई बार उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहने की चेतावनी दे चुका है. उन्होंने गोनी, उसके भाई मनमोहन सिंह और उसकी पत्नी अमनदीप कौर और उनके पिता सरवन सिंह पर उन्हें जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया.
उन्होंने पुलिस को दी लिखित शिकायत में कहा ,‘‘ मैं वरिष्ठ नागरिक हूं और अपने ही रिश्तेदारों से नाइंसाफी झेल रही हूं. मुझ पर संपत्ति का हिस्सा गोनी को देने के लिये लगातार दबाव बनाया जा रहा है.’’ गोनी उनके तीन बेटों में सबसे छोटा है. एक भाई विदेश में बसा है. इस बीच गोनी ने इन तमाम आरोपों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा ,‘‘ मैं छह साल पहले अपने परिवार से अलग हो गया था. उसके बाद से मेरा उनसे कोई सरोकार नहीं है.’’ पुलिस ने कहा कि वह तथ्यों की पुष्टि और मामले की जांच कर रही है.