नयी दिल्ली : आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर आज फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट का रूख आज भी सख्त रहा. कोर्ट ने श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को लेकर कई सवाल किये. आज कोर्ट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने उच्चतम न्यायालय से आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले […]
नयी दिल्ली : आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर आज फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट का रूख आज भी सख्त रहा. कोर्ट ने श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को लेकर कई सवाल किये.
आज कोर्ट में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (कैब) ने उच्चतम न्यायालय से आइपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले की जांच करने वाले न्यायमूर्ति मुकुल मुद्गल आयोग की रिपोर्ट को सार्वजनिक करने का आग्रह किया.
इस मामले में याचिकाकर्ता आदित्य वर्मा ने कहा, अदालत में आज बीसीसीआई ने रिपोर्ट को सार्वजनिक करने के हमारे प्रयास का विरोध किया. यदि उन्हें किसी तरह का डर नहीं है तो फिर वे रिपोर्ट को सार्वजनिक करने से क्यों डर रहे हैं.
उन्होंने कहा, हम यह साबित करने में सक्षम हैं कि एन श्रीनिवासन केवल चेन्नई सुपरकिंग्स और अपने दामाद के हितों का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं. हमारे वकील ने श्रीनिवासन के दामाद (गुरुनाथ) मयप्पन को टीम अधिकारी साबित करने के लिये दस्तावेजी साक्ष्य भी पेश किये हैं. यह शर्मनाक है कि मुदगल आयोग ने उन्हें सट्टेबाजी में लिप्त पाने के लिये रिपोर्ट किया है.