कराची: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज वरिष्ठ पत्रकार नजम सेठी को राष्ट्रीय क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया.
सेठी की नियुक्ति इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद की गई है जिसने सरकार को ऐसा करने को कहा था. इससे पहले इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने इन आरोपों के बाद जका अशरफ को बोर्ड अध्यक्ष के रुप में काम करने से निलंबित कर दिया था कि मई में पीसीबी चुनावों में असंवैधानिक प्रक्रिया अपनाई गई.
सेठी ने लाहौर में पहली बार मीडिया से मुखातिब होते हुए स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उन्हें क्रिकेट बोर्ड के कामकाज को र्ढे पर लाने कहा है और वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मुझे एक काम सौंपा है और मुझे पता है कि लोग इस खेल को लेकर कितने जुनूनी हैं. मैं स्वयं क्रिकेट का बड़ा प्रशंसक हूं और अब मेरे पास पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कुछ अच्छा करने का मौका है.’’ सेठी अंग्रेजी के प्रतिष्ठित दैनिक के संपादक रहे हैं और जियो न्यूज पर लोकप्रिय राजनीतिक टाक शो करते थे. वह बाद में कार्यवाहक सरकार में पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बने.