मुंबई : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले वर्ष होने वाले विश्व कप में विजेता टीम को 40 लाख, 20 हजार डॉलर लगभग 24 करोड़, 61 लाख और 60 हजार रुपये मिलेंगे. इसकी घोषणा आइसीसी ने की है. आइसीसी ने कहा कि 49 मैचों में डिसीजन रिव्यू सिस्टम लागू किया जाएगा. आइसीसी ने इनामी राशि में […]
मुंबई : ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले वर्ष होने वाले विश्व कप में विजेता टीम को 40 लाख, 20 हजार डॉलर लगभग 24 करोड़, 61 लाख और 60 हजार रुपये मिलेंगे. इसकी घोषणा आइसीसी ने की है.
आइसीसी ने कहा कि 49 मैचों में डिसीजन रिव्यू सिस्टम लागू किया जाएगा. आइसीसी ने इनामी राशि में लगभग 20 फीसदी का इजाफा करने का निर्णय किया गया है. आइसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जो टीम बिना कोई मैच गवाए विश्व कप जीतती है तो उसे 24 करोड़,61 लाख और 60 हजार रुपये दिये जाएंगे और अगर कुछ मैच गवांकर कप जीतते हैं तो उस टीम को 3975000 डॉलर दिये जाएंगे. लगभग 24,46,21500 रुपये दिये जाएंगे.
पिछले विश्व कप की अगर बात करें तो विजेता टीम को 32500 डॉलर,लगभग 20000500 रुपये और उपविजेता को 1500000 डॉलर, लगभग 9231000 रुपये दिये गये थे. ज्ञात हो कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में अगले साल विश्व कप होने हैं और इसके लिए सभी टीमों ने अभी से कमर कस ली है. भारतीय टीम की दिसंबर में होने वाली ऑस्ट्रेलिया दौरे को विश्व कप की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है.