पोर्ट ऑफ स्पेन : पिछले महीने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम द्वारा भारत दौरा छोडे जाने की वजह से भारतीय अधिकारियों द्वारा 4.2 करोड़ अमेरिकी डॉलर हर्जाने के तौर पर मांगे जाने के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड परेशान है. बोर्ड अब इसके हल के लिए अब कैरिबियाई राजनीतिक हस्तियों से समर्थन एवं मार्गदर्शन मांग रहे हैं.
शुक्रवार को वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को हर्जाने की मांग के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड की ओर से भेजी गई औपचारिक अधिसूचना मिली और उसी दिन त्रिनिडाड में एक बैठक हुई जिसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष डेव कैमरन ने इस बात की पुष्टि की कि खिलाडियों एवं उनके अपने खिलाडी संघ के बीच गतिरोध, जिसकी वजह से भारत दौरा छोड़ना पडा, और बीसीसीआइ के साथ संभावित कानूनी लड़ाई के गतिरोधों को खत्म करने की प्रक्रिया में क्षेत्रीय नेताओं की मदद ली जा रही है.