नयी दिल्ली : फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के प्रेस बॉक्स में आज बड़े पैमाने पर गंदगी पायी गई. प्रेस बॉक्स में मरे चूहे तथा कबूतरों के पंख मिले. गौरतलब है कि इस स्टेडियम में सिर्फ 18 दिन पहले ही वनडे मैच खेला गया था.
दलीप ट्रॉफी का फाइनल आज यहां कवर करने पहुंची मीडिया खून के धब्बों के साथ मृत चूहे और चारों ओर कबूतरों के पंख देखकर हैरान रह गई. इसके अलावा वहां दुर्गंध और फैले पडे तारों से यह विश्वास करना मुश्किल था कि 11 अक्तूबर को ही यहां पूरी मीडिया की मौजूदगी में भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैच खेला गया था. संवाददाता जिस मेज पर अपना सामान रखकर रिपोर्टिंग करते हैं, उस पर खून के धब्बों के साथ मृत चूहे देखना डरावना था.