15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईसीसी बैठक में डीआरएस का विरोध करेगा बीसीसीआई

नयी दिल्ली: भारत लंदन में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में निर्णय समीक्षा प्रणाली को लागू करने का विरोध करेगा. बीसीसीआई के नवनियुक्त सचिव संजय पटेल ने यह जानकारी दी. पटेल वार्षिक सम्मेलन में सीईओ की बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने पीटीआई से कहा, “डीआरएस को लागू करने पर सहमत होने का सवाल ही […]

नयी दिल्ली: भारत लंदन में होने वाली आईसीसी की वार्षिक बैठक में निर्णय समीक्षा प्रणाली को लागू करने का विरोध करेगा. बीसीसीआई के नवनियुक्त सचिव संजय पटेल ने यह जानकारी दी.

पटेल वार्षिक सम्मेलन में सीईओ की बैठक में भाग लेंगे. उन्होंने पीटीआई से कहा, “डीआरएस को लागू करने पर सहमत होने का सवाल ही पैदा नहीं होता. भारत का रवैया शुरु से ही साफ है और हम टेस्ट श्रृंखलाओं में डीआरएस के उपयोग के खिलाफ हैं. लंदन में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में भी हमारे रवैये में बदलाव नहीं होगा. “ उन्होंने कहा कि तकनीकी तौर पर बीसीसीआई डीआरएस मसले पर अपना रवैया बदलने की स्थिति में नहीं है.

पटेल ने कहा, “कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया था कि बीसीसीआई डीआरएस का विरोध करेगा क्योंकि हम इसे फूलप्रूफ नहीं मानते. यदि हम अपना रवैया बदलते हैं तो इसे कार्यकारिणी की मंजूरी मिलना जरुरी है और इस मामले में ऐसा नहीं है. इसलिए डीआरएस पर सहमति का सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि इसे कार्यकारिणी की मंजूरी नहीं मिली है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें