23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक के खिलाफ भारत का पलड़ा भारीः अब्दुल कादिर

नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्राफी में 15 जून को होने वाले मुकाबले को ‘फाइनल से पहले फाइनल’ बताते हुए पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि इसमें भारत का पलड़ा भारी रहेगा. इंग्लैंड में चल रहे टूर्नामेंट में पाकिस्तान पहले दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर […]

नयी दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच चैम्पियंस ट्राफी में 15 जून को होने वाले मुकाबले को ‘फाइनल से पहले फाइनल’ बताते हुए पाकिस्तान के महान लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने कहा कि इसमें भारत का पलड़ा भारी रहेगा.

इंग्लैंड में चल रहे टूर्नामेंट में पाकिस्तान पहले दोनों मैच हारकर सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है जबकि भारत ने दोनों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है लिहाजा यह मुकाबला औपचारिकता मात्र है. कादिर ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि दोनों टीमें इसे संजीदगी से नहीं लेंगी. उन्होंने कहा ,‘‘ भारत और पाकिस्तान के मैच में अलग तरह के जज्बात होते हैं. लोग यह नहीं देखते कि मैच की अहमियत कितनी है बल्कि वे हर हालत में अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं.

यह भारत और पाकिस्तान के क्रिकेटप्रेमियों के लिये फाइनल से पहले फाइनल होगा.’’ पीसीबी के स्पिन सलाहकार कादिर ने कहा ,‘‘ भारतीय टीम जीत की लय कायम रखना चाहेगी और टूर्नामेंट से बाहर हो चुका पाकिस्तान आखिरी मैच जीतकर लौटना चाहेगा.’’ उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय बल्लेबाजों और पाकिस्तानी गेंदबाजों के इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी होगा.

कादिर ने कहा ,‘‘ भारत चैम्पियन की तरह खेल रहा है और उसकी बल्लेबाजी में जबर्दस्त गहराई है. वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और गौतम गंभीर के बगैर भी टीम 300 के पार का स्कोर बना रही है.’’ उन्होंने कहा ,‘‘ भारत ने पहले दोनों मैचों में शानदार खेल दिखाया. शिखर धवन और रविंद्र जडेजा उसके लिये नये मैच विनर साबित हुए हैं.

भारत का पलड़ा भारी है लेकिन पाकिस्तान अप्रत्याशित प्रदर्शन करने में माहिर है. पाकिस्तानी गेंदबाजी आक्रमण दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आक्रमणों में से है.’’ भारतीय गेंदबाजी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा ,‘‘ भारत की गेंदबाजी में अब काफी सुधार हुआ है. उसके पास अच्छे तेज गेंदबाज भी हैं और स्पिन में तो उसका दबदबा पहले से रहा है. अमित मिश्र को अगर अंतिम एकादश में और शामिल कर लें तो यह मुकम्मिल गेंदबाजी संयोजन हो जायेगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें