22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैच फिक्सिंग : कर्नाटक क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति का सदस्य गिरफ्तार

बेंगलुरू : कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की प्रबंध समिति के सदस्य सुधेंद्र शिंदे को कर्नाटक प्रीमियर लीग में कथित मैच फिक्सिंग के संबंध में बुधवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. मैच फिक्सिंग के संबंध में शिंदे से दो दिन तक पूछताछ की गयी और फिर उन्हें अंत में गिरफ्तार किया […]

बेंगलुरू : कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) की प्रबंध समिति के सदस्य सुधेंद्र शिंदे को कर्नाटक प्रीमियर लीग में कथित मैच फिक्सिंग के संबंध में बुधवार को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने यह जानकारी दी. मैच फिक्सिंग के संबंध में शिंदे से दो दिन तक पूछताछ की गयी और फिर उन्हें अंत में गिरफ्तार किया गया. वह केपीएल की एक टीम बेलागावी पैंथर्स के कोच थे. पुलिस अधिकारी ने कहा, शिंदे ने अली अशफाक तारा के साथ कथित रूप से कुछ मैचों को फिक्स किया था.

अधिकारी ने कहा कि शिंदे को बुधवार को हिरासत में ले जाया जायेगा ताकि अन्य के इसमें शामिल होने के बारे में पूछताछ की जा सके. अभी तक शिंदे सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

तारा इस मामले में गिरफ्तार किये जाने वाले पहले व्यक्ति थे. केपीएल स्पाट फिक्सिंग प्रकरण तब सामने आया जब बेलारी टस्कर्स के गेंदबाज भावेश गुलेजा ने पुलिस में अंतरराष्ट्रीय सट्टेबाज सय्याम और ड्रमर भावेश बाफना के खिलाफ शिकायत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें