लंदन : लॉर्ड्स में गुरुवार से शुरू होनेवाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमों के बीच टकराव का माहौल पैदा हो गया है. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने रवींद्र जडेजा के खिलाफ जवाबी आरोप लगाये हैं, जिनकी शिकायत के कारण इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन पर आइसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. ब्रिटिश मीडिया के अनुसार इंग्लैंड ने जडेजा के खिलाफ लेवल दो का आरोप लगाया है. इसके लिए उन पर एक टेस्ट या दो वनडे का प्रतिबंध और मैच शुल्क का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया जा सकता है.
एंडरसन पर ट्रेंटब्रिज में पहले टेस्ट मैच के दौरान जडेजा को अपशब्द कहने और धक्का देने का आरोप लगा है, जिसके एक दिन बाद इंग्लैंड ने जवाबी प्रतिक्रिया की. भारतीय टीम के मैनेजर सुनील देव ने एंडरसन पर खिलाडि़यों के लिए आइसीसी आचार संहिता के लेवल तीन का आरोप लगाया है. यदि वह दोषी पाये जाते हैं, तो उन पर दो से चार टेस्ट या चार से आठ वनडे का प्रतिबंध लग सकता है.
इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा कि जडेजा के खिलाफ जवाबी आरोप लगाये गये हैं. उन्होंने कहा : ईमानदारी से कहूं, तो मैंने यह घटना नहीं देखी थी. हमारी पीटर मूर्स और जिम्मी से चर्चा चल रही थी और हम ईसीबी के पदों पर भी बात कर रहे थे. हां, जडेजा के खिलाफ जवाबी आरोप लगाये गये हैं. कुक ने एंडरसन पर जडेजा के साथ झगड़ा करने के आरोप लगाने के लिए भारत को आड़े हाथों लिया और दावा किया कि दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले उनकी तेज गेंदबाजी के अगुआ को निशाना बनाना मेहमान टीम की रणनीतिक चाल है.