लंदन : ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाबाद 181 रन की मदद से मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने लॉर्ड्स के 200 साल के जश्न के तौर पर खेले जा रहे 50 ओवर के क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां शेष विश्व एकादश को सात विकेट से हरा दिया.
सचिन तेंडुलकर की कप्तानी वाली एमसीसी टीम ने जीत के लिए 294 रन के लक्ष्य के जवाब में 45.5 ओवर में तीन विकेट पर 296 रन बनाये. इससे पहले भारत के युवराज सिंह की 132 रन की तूफानी पारी की मदद से शेष विश्व एकादश ने सात विकेट पर 293 रन बनाये थे.
टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी शेन वार्न की अगुआई वाली शेष विश्व की टीम आसमान में छाये बादलों के बीच 12वें ओवर में 68 रन पर पांच विकेट गंवा कर संकट में घिर गयी, लेकिन युवराज और पॉल कोलिंगवुड (40) ने छठे विकट के लिए 131 रन जोड़ कर पारी को संभाला. शेष विश्व की टीम को संकट में डालने में सईद अजमल (45 रन देकर चार विकेट) ने अहम भूमिका निभायी.
जवाब में एमसीसी की शुरुआत बेहतरीन रही. तेंडुलकर और फिंच ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े. सचिन 45 गेंद में सात चौकों की मदद से 44 रन बना कर मुथैया मुरलीधरन के शिकार हुए. उनके बाद आये वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने 38 गेंद में 23 रन बनाये. पॉल कोलिंगवुड ने उन्हें विकेट के पीछे एडम गिलक्रिस्ट के हाथों लपकवाया. एमसीसी का तीसरा विकेट राहुल द्रविड़ के रूप में गिरा, जो खाता खोले बिना कोलिंगवुड का शिकार हुए.
* एडम गिलक्रिस्टर का कैमरेवाला हेलमेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट इस मैच में बड़ी पारी तो नहीं खेल सके लेकिन कैमरा जडि़त हेलमेट पहन कर मैदान में उतरने के कारण उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी. हालांकि, प्रतिस्पर्धा क्रिकेट में ऐसे हेलमेट की कोई उपयोगिता होगी या नहीं यह अभी कहना जल्दबाजी हो सकती है.