मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को फिर एक साथ देखा गया. दोनों ही एक दूसरे के साथ वक्त बिताने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. खबर है कि अनुष्का अपनी आगामी फिल्म की शुटिंग के लिए बार्सिलोना जाने वाली हैं और आइपीएल से विराट की टीम बाहर हो गयी है. इस लिए दोनों एक दूसरे के साथ अधिक-से-अधिक वक्त बिता रहे हैं.
विराट अनुष्का से मिलने उनके जन्मदिन पर जोधपुर गए थे और अब बार्सिलोना जाने से पहले अनुष्का विराट के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहती हैं. दरअसल, अनुष्का डेढ़ महीने के लिए जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ की शूटिंग के के लिए बार्सिलोना जा रहीं हैं. गौरतलब हो कि दोनों के बीच बहुत दिनों से अफेयर की चर्चा गर्म है.