बेंगलूर : पिछले मैच में हार से आहत रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को आईपीएल सात के कल होने वाले अगले मैच में राजस्थान रायल्स की कडी चुनौती का सामना करना होगा. बेंगलूर को कल रात किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों हार ङोलनी पडी थी और डेविड मिलर ने जिस तरह से उसके गेंदबाजों को निशाना बनाया उन्हें उससे उबरने में थोडा समय लगेगा. दूसरी तरफ राजस्थान रायल्स को अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने जूझना पडा था. बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उसकी टीम यह मैच 32 रन से हार गयी थी.
विराट कोहली की अगुवाई में बेंगलूर मुकाबले में बने रहने के लिये संघर्ष कर रहा है. उसे अब तक आठ मैचों में पांच में हार का सामना करना पडा है और वह छह अंक के साथ छठे स्थान पर है. उसके लिये अब प्रत्येक मैच करो या मरो जैसा बन गया है. जहां तक राजस्थान का सवाल है तो वह आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में पांच जीत और तीन हार के साथ तीसरे स्थान पर है. बेंगलूर की टीम घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में नाकाम रही. टीम को अपने शीर्ष बल्लेबाजों से रायल्स के खिलाफ फार्म में वापसी की उम्मीद रहेगी. आरसीबी ने अच्छी शुरुआत की थी. उसने क्रिस गेल के बिना पहले दो मैच जीते लेकिन इसके बाद यूएई में वह अगले तीन मैच हार गया. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आरसीबी के पहले चार मैच में नहीं खेल पाने वाले गेल वापसी पर थोडी देर के लिये ही अपने विस्फोटक तेवर दिखा पाये. वह अब तक बडी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं.
कप्तान कोहली भी पिछले कुछ मैचों से नहीं चल पाये हैं और यह 25 वर्षीय बल्लेबाज भी बडा स्कोर खडा करने के लिये उत्सुक है. रिकार्ड 14 करोड रुपये में खरीदे गये युवराज सिंह अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे हैं. एबी डिविलियर्स ने हालांकि अपनी अच्छी फार्म जारी रखी है. उन्होंने पंजाब के खिलाफ भी 26 गेंद पर 53 रन की तूफानी पारी खेली. वह बाकी बचे छह मैचों में अपनी इस फार्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे.आरसीबी का गेंदबाजी आक्रमण संतुलित दिखता है. तेज गेंदबाज वरुण आरोन (12 विकेट), मिशेल स्टार्क (11 विकेट) और लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल (10) ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है. दूसरी तरफ हैदराबाद से अपना पिछला मैच गंवाने वाला रायल्स फिर जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा. उसका दारोमदार फिर से कप्तान शेन वाटसन पर है. पिछले मैच में 13 रन देकर तीन विकेट लेने वाला यह आस्ट्रेलियाई आलराउंडर बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाना चाहेगा.
उन्होंने पिछले मैच में केवल 11 रन बनाये थे.युवा करुण नायर ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले मैच में शून्य पर आउट होने वाले अंजिक्य रहाणो बेंगलूर के खिलाफ उसकी भरपायी करना चाहेंगे. इनके अलावा संजू सैमसन और स्टीवन स्मिथ के रुप में रायल्स के पास दो उपयोगी बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में 42 साल के लेग स्पिनर प्रवीण ताम्बे ने लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. वाटसन ने भी गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाना शुरु कर दिया है. उसकी टीम ने हैदराबाद को नौ विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये थे लेकिन बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण उसे हार ङोलनी पडी थी.