23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर चला मैक्‍सवेल का बल्‍ला, धराशायी हुआ चेन्‍नई

कटक: ग्लेन मैक्सवेल के धमाकेदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के लगातार छह जीत के अभियान पर विराम लगाते हुए 44 रन की जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया. मैक्सवेल (90) ने तूफानी अर्धशतक जडने के अलावा डेविड मिलर (47) के […]

कटक: ग्लेन मैक्सवेल के धमाकेदार अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से किंग्स इलेवन पंजाब आज यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के लगातार छह जीत के अभियान पर विराम लगाते हुए 44 रन की जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया.

मैक्सवेल (90) ने तूफानी अर्धशतक जडने के अलावा डेविड मिलर (47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 10 . 4 ओवर में 135 रन भी जोडे जिससे पंजाब ने चार विकेट पर 231 रन बनाए. मैक्सवेल ने 38 गेंद की अपनी पारी में आठ छक्के और छह चौके मारे.

इसके जवाब में चेन्नई की टीम छह विकेट पर 187 रन ही बना सकी. सुपरकिंग्स की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने सर्वाधिक 52 रन बनाए जबकि सुरेश रैना (35) और ब्रैंडन मैकुलम (33) अच्छी शुरुआत को बडी पारी में बदलने में नाकाम रहे.मैक्सवेल आईपीएल सात में दूसरी बार शतक बनाने से चूके. उन्होंने इसी टीम के खिलाफ आईपीएल सात के अपने पहले मैच में भी 95 रन बनाए थे.

आईपीएल सात में सुपरकिंग्स पर पंजाब की यह लगातार दूसरी जीत है. पंजाब ने अबु धाबी में अपने पहले मैच में भी सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया था. दोनों टीमों के अब छह-छह जीत के साथ समान 12 अंक हो गए हैं. पंजाब की टीम बेहतर रन गति के कारण शीर्ष पर है. पंजाब ने हालांकि अभी सात ही मैच खेले हैं जो चेन्नई से एक कम है. बडे लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. शानदार फार्म में चल रहे ड्वेन स्मिथ (04) बडे स्कोर के दबाव में पहले ओवर में ही संदीप शर्मा की गेंद पर मिशेल जानसन को बैकवर्ड प्वाइंट पर कैच दे बैठे.

रैना और सलामी बल्लेबाज मैकुलम ने दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोडे लेकिन इस दौरान रन गति में इजाफा नहीं कर पाए. रैना ने मुरली कार्तिक पर लगातार दो चौके और संदीप पर छक्का जडा लेकिन मैक्सवेल की गेंद पर मिलर को कैच दे बैठे.

चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में उपर भेजा लेकिन वह आठ गेंद में 17 रन बनाने के बाद रिषि धवन की गेंद पर बोल्ड हो गए. मैकुलम भी इसके बाद रन आउट हुए. चेन्नई की टीम 12 ओवर में चार विकेट पर 98 रन ही बना सकी. टीम को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए 134 रन की दरकार थी. इसके बाद ऐसा लगा कि सुपरकिंग्स ने लक्ष्य का पीछा करने की उम्मीद लगभग छोड दी है और उसका लक्ष्य अपनी आईपीएल की सबसे बडी हार को टालना है.

डु प्लेसिस ने इस दौरान कुछ आकर्षक शाट खेले लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी था. उन्होंने सिर्फ 22 गेंद में अर्धशतक पूरा किया और कप्तान धोनी (23) के साथ पांचवें विकेट के लिए 61 रन जोडे. वह जानसन की गेंद पर मुरली कार्तिक को कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 25 गेंद का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का मारा.

किंग्स इलेवन की ओर से जानसन ने 37 रन देकर दो विकेट चटकाए. मैक्सवेल, धवन और संदीप को एक एक विकेट मिला.इससे पहले मैक्सवेल और मिलर की साङोदारी के अलावा कप्तान जार्ज बैली (नाबाद 40) ने भी अंतिम 2 . 4 ओवर में जानसन (नाबाद 11) के साथ पांचवें विकेट के लिए 49 रन की अटूट साङोदारी की जिससे टीम अंतिम 10 ओवर में 162 जोडने में सफल रही. बैली ने 13 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और दो छक्के मारे.पंजाब का यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. इससे पहले 2011 में उसने धर्मशाला में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ दो विकेट पर 232 रन बनाए थे.

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरे पंजाब को सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग :30: ने अच्छी शुरुआत दिलाई. सहवाग ने बेन हिल्फेनहास की पारी की पहली गेंद पर चौका जडकर खाता खोला और फिर अगले ओवर में ईश्वर पांडे पर तीन चौके मारे. उन्होंेने हिल्फेनहास की गेंद को लांग आन पर छह रन के लिए भी भेजा.

दूसरे सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह हालांकि सिर्फ तीन बन बनाने के बाद मोहित शर्मा की गेंद पर थर्ड मैन बाउंड्री पर पांडे को कैच दे बैठे. सहवाग भी इसके बाद हिल्फेनहास की गेंद को विकेटों पर खेलकर पवेलियन लौटे जिससे पंजाब का स्कोर दो विकेट पर 38 रन हो गया. मैक्सवेल और मिलर की आक्रामक जोडी ने इसके बाद मोर्चा संभाला. सतर्क शुरुआत के बाद दोनों चेन्नई के गेंदबाजों पर दबदबा बनाने में सफल रहे. मिलर शुरु में हावी रहे. उन्होंने ड्वेन स्मिथ, पांडे और रविंद्र जडेजा पर चौके मारे.

मैक्सवेल भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने स्मिथ पर चौके के साथ अपनी पहली बाउंड्री लगाई और फिर आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का स्वागत दो छक्कों के साथ किया. मिलर ने भी जडेजा पर छक्का जडा. दोनों ने 12 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया. मैक्सवेल ने 13वें ओवर में अश्विन को निशाना बनाते हुए उन पर दो छक्कों और दो चौकों की मदद से 21 रन जुटाए और इस दौरान सिर्फ 22 गेंद में आईपीएल सात का अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया.

स्मिथ के पारी के 16वें ओवर में मैक्सवेल ने तीन छक्के जडे लेकिन मिलर उनकी गेंद को विकेटों पर खेल बैठे. उन्होंने 32 गेंद की अपनी पारी में पांच चौके और दो छक्के मारे.मोहित ने हालांकि दूसरे स्पैल के लिए लौटते हुए मैक्सवेल को डीप मिडविकेट पर जडेजा के हाथों कैच कराके अपनी टीम को राहत दी.

कप्तान बैली ने हिल्फेनहास पर लगातार तीन चौकों के साथ टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. उन्होंने पारी के अंतिम ओवर में मोहित पर दो छक्के और एक चौका जडते हुए 23 रन बटोरे. चेन्नई की ओर से मोहित ने 38 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि उसे सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें