28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिकाक और डुमिनी की पारियों से डेयरडेविल्स का सम्मानजनक स्कोर

नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों क्विंटन डिकाक और जेपी डुमिनी की मौके की नजाकत के अनुरुप खेली गयी उपयोगी पारियों से दिल्ली डेयरडेविल्स ने बीच में कुछ झटके सहने के बावजूद राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल सात मैच में आज यहां पांच विकेट पर 152 रन का सम्मानजनक स्कोर खडा किया. डिकाक ने 43 रन […]

नयी दिल्ली: दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों क्विंटन डिकाक और जेपी डुमिनी की मौके की नजाकत के अनुरुप खेली गयी उपयोगी पारियों से दिल्ली डेयरडेविल्स ने बीच में कुछ झटके सहने के बावजूद राजस्थान रायल्स के खिलाफ आईपीएल सात मैच में आज यहां पांच विकेट पर 152 रन का सम्मानजनक स्कोर खडा किया. डिकाक ने 43 रन बनाकर डेयरडेविल्स को अच्छी शुरुआत दिलायी जबकि अंतिम क्षणों में डुमिनी ने चार चौकों और एक छक्के की मदद से 39 रन की पारी खेली. केदार जाधव ने भी दो छक्के लगाकर 14 गेंद पर 28 रन का उपयोगी योगदान दिया. रायल्स की तरफ से जेम्स फाकनर और प्रवीण ताम्बे ने दो-दो विकेट लिये.

फिरोजशाह कोटला में दर्शकों को जिस तरह के मनोरंजक खेल की उम्मीद रही होगी कम से कम पहले सत्र में उन्हें कम अवसरों पर ही ऐसा मौका मिला. डेयरडेविल्स की टीम में दिल्ली रणजी टीम का कोई भी खिलाडी नहीं था फिर भी दर्शकों का उन्हें समर्थन मिला. यह पहला अवसर है जबकि डेयरडेविल्स की टीम दिल्ली के किसी स्थानीय खिलाडी के बिना कोटला पर खेलने के लिये उतरी.

टास गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिये उतरी डेयरडेविल्स की तरफ से डिकाक ने शुरु में रन बनाने का बीडा उठाया लेकिन बीच में तेजी से विकेट गिरने से उसकी रन गति प्रभावित हुई. मुरली विजय (13) और कप्तान केविन पीटरसन ( 14 ) दोनों ने अपने प्रशंसकों को निराश किया. ये दोनों विशेषकर पीटरसन कोटला पर अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. पीटरसन को तब अंपायरों से जीवनदान भी मिला था जब वह साफ रन आउट थे. अंपायरों ने हालांकि तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली.

खेल आईपीएल दिल्ली लीड पारी दो अंतिम जेम्स फाकनर ने विजय को मिड आफ पर कैच कराया जिसके बाद 42 वर्षीय ताम्बे की उंगलियों की जादूगरी देखने को मिली. पीटरसन अभी खुलकर खेलने की तैयारी ही कर रहे थे कि वह ताम्बे की फ्लाइट लेती गेंद पर सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और लांग आन पर स्टीवन स्मिथ को कैच करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. ताम्बे ने इसी ओवर में डिकाक का रिटर्न कैच लेकर डेयरडेविल्स को बैकफुट पर भेज दिया.

डिकाक ने अपनी 33 गेंद की पारी में पांच चौके और वाटसन पर छक्का जडा. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किये. उनके आउट होने से दस ओवर में स्कोर तीन विकेट पर 71 रन हो गया.

कोटला की पिच से अच्छी तरह वाकिफ उप कप्तान दिनेश कार्तिक (16 गेंद पर 12 रन) शुरु से ही रन बनाने के लिये जूझते रहे. पंद्रह ओवर के बाद भी जब स्कोर 100 रन तक नहीं पहुंच पाया तो उन्होंने गेंद दर्शकों तक पहुंचाने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर खडे स्टुअर्ट बिन्नी को कैच का अभ्यास कराया.

नये बल्लेबाज केदार जाधव हालांकि फाकनर के इसी ओवर में शार्ट पिच गेंद को हुक करके छह रन के लिये भेजने में सफल रहे जिससे टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचा. डुमिनी ने दूसरे छोर से चतुराई भरी बल्लेबाजी की और आखिर में मौके की नजाकत के अनुसार तेजी से रन जुटाये.

केन रिचर्डसन का आखिरी ओवर घटनाप्रधान रहा. डुमिनी ने उन पर स्क्वायर लेग में दर्शनीय छक्का लगाया. अगली गेंद भी उन्होंने सही टाइमिंग से सीमा रेखा की तरफ भेजी थी लेकिन रजत भाटिया की तारीफ करनी होगी जिन्होंने सीमा रेखा पर दौडते हुए उसे कैच में तब्दील किया. जाधव ने अगली दो गेंदों पर चौका और फिर छक्का जडकर स्कोर 150 रन तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें