पर्थ : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज नये पर्थ स्टेडियम को सभी प्रारुपों में अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी के लिये हरी झंडी दे दी. साठ हजार की दर्शक क्षमता वाले इस स्टेडियम पर 28 जनवरी को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं.
आईसीसी के मैच रैफरी रिची रिचर्डसन ने कहा, मैनें जितने स्टेडियम आज तक देखे हैं, उनमें यह सबसे प्रभावी है. यह किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच की बेहतरीन मेजबानी में सक्षम है. पर्थ का वाका स्टेडियम 1970 से अब तक 44 टेस्ट की मेजबानी कर चुका है और दुनिया की सबसे तेज यहां की पिच बल्लेबाजी की कब्रगाह साबित होती रही है.