नागपुर : टीम इंडिया के अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय ने श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन ओपनिंग करते हुए टेस्ट में अपना 10वां शतक जमाया. विजय ने 10 महीने के बाद टीम में वापसी की और आते के साथ ही अपना जलवा दिखा दिया. उन्हें शिखर धवन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है.
मुरली विजय ने शतक के साथ एक अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है. ओपनिंग करते हुए विजय सबसे अधिक शतक जमाने वाले भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गये हैं. इस मामले में सुनिल गावस्कर ने सबसे अधिक 33 शतक जमाये हैं, वहीं 22 शतक के साथ वीरेंद्र सहवाग दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.
सोशल मीडिया पर मुरली विजय के शतक की जमकर तारीफ हो रही है, लेकिन दूसरी ओर विजय ने अपनी पारी से कप्तान विराट कोहली और टीम मैनेजर के लिए चिंता बढ़ा दी है और आगामी साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए अपनी दावेदारी पेश की है.
गौरतलब हो कि मुरली विजय को शिखर धवन की जगह नागपुर टेस्ट में टीम में शामिल किया गया है. धवन निजी कारणों से रिलीज किये गये हैं. टीम में वापसी के मौके को मुरली विजय ने पूरा फायदा उठाया और शतक लगाकर अपनी शानदार वापसी की. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मजबूत तकनीक वाले विजय ओपनिंग करेंगे या फिर धवन पर ही भरोसा दिखाया जाएगा.