कोलकाता : पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली का मानना है कि सातवें इंडियन प्रीमियर लीग में कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है, क्योंकि अंडरडॉग रही टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जबकि मजबूत टीमें शुरू में लड़खड़ा गयी है.
गांगुली ने कैब के विजन 2020 बल्लेबाजी शिविर से इतर पत्रकारों से कहा : यह पहला आइपीएल है, जिसमें सभी टीमों की स्थिति एक जैसी है. कोई प्रबल दावेदार नहीं है. आइपीएल-7 कोई भी जीत सकता है.