शारजाह : टी20 प्रारुप में अपने पैर जमाने की कोशिश में जुटे चेतेश्वर पुजारा को पता है कि वह आइपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम के अपने कुछ साथी खिलाडियों की तरह आक्रामक नहीं हो सकते लेकिन उन्होंने कहा कि वह दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज जाक कैलिस की तरह बनना चाहते हैं.
पंजाब के लिये पारी की शुरुआत करने वाले पुजारा टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित कर चुके हैं लेकिन टी20 क्रिकेट की जरुरतों के मुताबिक खुद को ढालने की कोशिश में लगे हैं. उन्होंने आइपीएल की वेबसाइट से कहा, मैं ग्लेन मैक्सवेल या डेविड मिलर की तरह आक्रामक बल्लेबाजी नहीं कर सकता लेकिन मैं जाक कैलिस की तरह विशुद्ध क्रिकेटिया शॉट खेलकर भी तेजी से रन बनाने वाला बन सकता हूं. मैं वही बनना चाहता हूं.
उन्होंने कहा, क्रिकेट के बेसिक्स नहीं बदलते हैं, प्रारुप चाहे जो हो. आखिर में तो आपको गेंद को ही मारना है. मुझे पता है कि मुझे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करना है. पुजारा ने कहा, मेरा तरीका शास्त्रीय है जहां टाइमिंग काफी अहम होती है. टी20 में तेजी से मारना होता है. यह अपने खेल को निखारने की बात है, शैली में बदलाव की नहीं.
पंजाब के बेहतरीन प्रदर्शन के बारे में उन्होने कहा, आइपीएल शुरु होने से पहले हमें पता था कि हमारे पास अच्छी टीम है. कागजों पर टीम अच्छी है लेकिन हमें रणनीति पर मैदान में अमल करना था और हमें खुशी है कि अभी तक हम ऐसा कर पा रहे हैं.