10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल के मैदान में अब तक 64 फुटबॉलरों की हो चुकी है मौत, ज्यादातर अफ्रीकी देश के !

नयी दिल्ली : रविवार को एक लीग मैच के दौरान टीम के साथी के साथ टकराव के बाद इंडोनेशियाई गोलकीपर चोइरुल हुडा की मौत हो गयी. चोइरुल हुडा विपक्षी टीम का गोल बचाने के लिए आगे बढ़े, तब एक साथी खिलाड़ी से उनकी टक्कर हो गई. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण वो जमीन […]

नयी दिल्ली : रविवार को एक लीग मैच के दौरान टीम के साथी के साथ टकराव के बाद इंडोनेशियाई गोलकीपर चोइरुल हुडा की मौत हो गयी. चोइरुल हुडा विपक्षी टीम का गोल बचाने के लिए आगे बढ़े, तब एक साथी खिलाड़ी से उनकी टक्कर हो गई. सिर पर गहरी चोट लगने के कारण वो जमीन पर गिर गये. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. इस दर्दनाक हादसा के बाद फुटबॉल जगह सकते में है.

हालांकि मैदान पर हादसों में खिलाडियों की मौत की यह पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें खिलाडियों ने अपनी जान गंवाई हैं. क्रिकेट में ऐसे ही कई हादसे हो चुके हैं. ऑस्‍ट्रेलियाई युवा खिलाड़ी फ्लीप ह्यूज की बाउंसर लगने से हुई मौत की घटना को भला कौन भूल सकता है. अगर अकेले फुटबॉल की बात करें तो एक आंकड़े के अनुसार पिछले 10 सालों में 64 फुटबॉलरों की मौत मैदान पर हो चुकी है.

OMG : लाइव मैच के दौरान हुई टक्कर, फुटबॉलर की मौत, देखें VIDEO

बीबीसी की एक खबर के अनुसार पिछले दस सालों में क़रीब 64 फुटबॉलरों की मैदान पर मौत हुई. हालांकि ये खिलाड़ी किन देशों के थे, ये पता लगाना ज़रा मुश्किल था. बीबीसी के अनुसार आंकड़ों से एक चौकाने वाली बात सामने आयी है. पिछले दस सालों में जिन 64 खिलाड़ियों की मैदान पर मौत हुई, उसमें से 26 खिलाड़ी अफ्रीकी देशों के थे. यानी मैदान पर जान गंवाने वाले कुल खिलाड़ियों में से 40 फ़ीसद अफ्रीकी देशों के थे.
* अफ्रीकी खिलाड़ी जिनकी मैदान पर हुई मौत
गैबोन के पूर्व अंतररष्ट्रीय खिलाड़ी मोय ब्रो अपांगा की लिबरविल के क्लब में प्रैक्टिस के दौरान मौत हो गई. वो 35 बरस के थे.
मई 2016 में कैमरून के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पैट्रिक ईकेंग की रोमानिया के डिनामो मे मैच खेलते वक़्त मौत हो गई. पैट्रिक महज 26 बरस के थे.
ज़ैम्बिया के सास्वे सोफ्वा की इज़राइल में खेलते वक़्त 2007 में मौत हो गई थी. वो 28 बरस के थे.
1989 में वर्ल्ड कप क्वालिफ़ायर मैच के दौरान नाइजीरिया के खिलाड़ी सैमुअल ओक्वाराजी की अंगोला के ख़िलाफ़ खेलते हुए मौत हो गई थी. वो 25 बरस के थे.
* क्रिकेट मैदान पर हुए अब तक के 10 बडे हादसे
1. आस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट खेल चुके फिलिप ह्यूज को नवंबर 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर चोट लगी थी जिसकी वजह से उसने दम तोड दिया था.
2. न्यूजीलैंड के इवेन चैटफिल्ड को भी फिलिप ह्यूज की तरह ही चोट लगी थी, यह चोट उन्हें टैस्ट मैच के दौरान लगी थी. उनकी सांस रुक गई थी लेकिन वहां मौजूद डॉ. थॉमस ने उनकी जान बचा ली थी.
3. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम के साथ भी ऐसा ही हादसा हुआ था. साल 2000 के एशिया कप ने इस विकेटकीपर का करियर खत्म कर दिया था. अनिल कुंबले की बॉल इनकी सीधी आंख पर लगी, जिसके बाद इनकी आंख का ऑपरेशन हुआ और इस हादसे के बाद इनको क्रिकेट से सन्यास लेना पड़ा.
4. भारत के सबसे सफल और दुनिया के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज अनिल कुंबले के साथ भी ऐसी ही घटना घटी थी. साल 2002 में वेस्ट इंडिया के पूर्व पेसर मार्विन की बॉल से अनिल के जाबडे में चोट लगने से फ्रैक्चर हो गया था.
5. एक हादसा 60 के दशक में हुआ जब खिलाडियों के लिए हेलमेट नहीं हुआ करते थे. वेस्टइंडीज का भारत दौरे के दौरान चार्ली ग्रिफिथ की गेंद से नरी कॉन्टैक्टर के सिर पर चोट लगी थी. जिससे उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा और 6 दिनों तक वो बेहोश रहे. उनकी जिंदगी तो बच गई लेकिन उनका अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया.
6. दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर दो दिवसीय मैच में हेलमेट की जगह टोपी पहने हुए थे समरसेट के खिलाफ टीम के अभ्यास मैच के शुरुआती दिन बेल लगने से चोट लग गई थी. लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने जमाल हुसैन को स्टम्प आउट किया और बेल बाउचर की आंख में लग गई. चोट लगने के बाद बाउचर मैदान में गिर पड़े थे और उनकी आंखों से खून टपक रहा था. इसके बाद टॉन्टन में ही बाउचर के आंख की तीन घंटे तक सर्जरी हुई.
7. साल 1986 में ओडीआई के दौरान मैलकॉम मार्शल की गेंद से माइक गैटिंग की नाक पर चोट लगी जिसके कारण उनकी नाक की हड्डी टूट गई थी.
8. जिंबाब्‍वे टीम के खिलाड़ी मार्क के साथ भी ऐसी ही घटना हुई थी. उन्‍हें क्रिकेट करियर के दौरान दो बार सिर पर चोट लगी, जिसका असर उनकी मानसिकता पर पड़ा.
9. भारतीय क्रिकेट इतिहास में रमन लांबा के साथ हुई हादसा से भला कौन परिचित नहीं है. यह क्रिकेट मैदान का पहला ऐसा मामला था जिसमें सिर में चोट लगने की वजह से किसी खिलाड़ी की मौत हुई थी. साल 1998 फरवरी में बांग्लादेश में डोमेस्टिक लीग मैच के दौरान उनको चोट लगी थी. ढाका में ब्रेन सर्जरी हुई लेकिन 3 दिन बाद उनकी मौत हो गई.
10. सितंबर 2016 में श्रीलंकाई कप्तान एंजेलो मैथ्यूज बुरी तरह सिहर गए जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान एक बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और खोपडी के पीछे के हिस्से की रक्षा के लिये बनाई गई रक्षात्मक पट्टी टूट गई. कुछ मिनटों के लिये खेल रोकना पडा जब मैथ्यूज को तेज गेंदबाज स्काट बोलैंड की गेंद लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें