सिलहट: युवा लेग स्पिनर शाक्वैना क्विंटाइन की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से वेस्टइंडीज ने आज यहां अपने कम स्कोर का अच्छी तरह से बचाव करके बांग्लादेश को 36 रन से हराकर आईसीसी विश्व महिला टी20 चैंपियनशिप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की.वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 115 रन बनाकर आउट हो गयी लेकिन बांग्लादेश इसके जवाब में 17 . 3 ओवर में 79 रन पर ही ढेर हो गया. बांग्लादेश का स्कोर एक समय चार विकेट पर 72 रन था लेकिन उसने सात रन के अंदर बाकी बचे छह विकेट गंवा दिये.
मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाडी चुनी गयी 18 वर्षीय क्विंटाइन ने तीन ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लिये. उनके अलावा मध्यम गति की गेंदबाज ट्रिमाने स्मार्ट और आफ स्पिनर अनीसा मोहम्मद ने दो . दो विकेट हासिल किये.इससे पहले वेस्टइंडीज ने नियमित अंतराल में विकेट गंवाये. उसकी तरफ से अनुभवी डींड्रा डोटिन ने सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली और इस बीच स्टेसी एन किंग ( 20 ) के साथ पांचवें विकेट के लिये 40 रन की साङोदारी की. अनीसा ने भी 15 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश की तरफ से खादिजा तुल खुब्रा ने 24 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि सलमा खातून और फाहिमा खातून को दो . दो विकेट मिले.
कप्तान सलमा ने बल्लेबाजी में भी अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इसे बडे स्कोर में नहीं बदल पायी. उन्होंने 17 रन बनाये. रुमाना अहमद ने बांग्लादेश की तरफ से सर्वाधिक 26 रन बनाये.वेस्टइंडीज की यह लगातार दूसरी जीत है और वह ग्रुप बी में चार अंक लेकर शीर्ष पर पहुंच गया है.