30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर ने कहा, हम बहुत खराब खेले

बर्मिंघम : पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि चैम्पियंस ट्राफी के पहले मैच में भारत से हार उनकी टीम के लिए कड़ा सबक रही और उनके खिलाड़ियों ने दबाव को खुद पर हावी होने का मौका दिया. आर्थर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी थी और वे सरल रणनीति […]

बर्मिंघम : पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर का मानना है कि चैम्पियंस ट्राफी के पहले मैच में भारत से हार उनकी टीम के लिए कड़ा सबक रही और उनके खिलाड़ियों ने दबाव को खुद पर हावी होने का मौका दिया. आर्थर ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी थी और वे सरल रणनीति पर अमल नहीं कर सके. उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ हम बहुत खराब खेले. इससे हमें पता चल गया कि वनडे क्रिकेट में हम कहां ठहरते हैं. हम लय नहीं बना सके.

ऐसा प्रदर्शन चिंता का विषय है और मुझे लगता है कि बड़े मैच का दबाव उन पर हावी हो गया था.” कोच ने कहा ,‘‘ मेरे खिलाड़ियों ने बहुत मेहनत की लेकिन खुद पर भरोसा नहीं रख सके जो मेरे लिए चिंता की बात है. हम बेसिक्स पर अडिग नहीं रह सके. हमने सरल कैच छोड़े और विकेटों के बीच अच्छी दौड़ नहीं लगा सके.” उन्होंने कहा ,‘‘ हमने ऐसी टीम चुनी जो हमें लगा कि भारत को कड़ी चुनौती दे सकेगी. हम रणनीति पर अमल नहीं कर सके. हमें लगा था कि हमारा आक्रमण ऐसा है जो उन पर दबाव बनायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं.”

यह पूछने पर कि क्या यह हार पाकिस्तान क्रिकेट को पीछे ले जायेगी, उन्होंने कहा ,‘‘ असल में तो यह उसे आगे भी ले जा सकती है. इसकी सीधी वजह यह है कि कई सवालों के जवाब मिल गए. कई चीजें हमारे सामने स्पष्ट हो गई.” तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और वहाब रियाज की फिटनेस के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे नहीं पता कि उन्हें पैर में ऐंठन क्यों हुई. मुझे मेडिकल टीम से बात करनी होगी. शायद वे दबाव में आ गये थे.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें