कराची : पाकिस्तान के मुख्य कोच डेव वाटमोर और क्रिकेटरों को जिम्बाब्वे दौरे पर खराब प्रदर्शन के बाद स्वदेश लौटने पर प्रशंसकों के गुस्से से दोचार होना पड़ा.
लाहौर हवाई अड्डे के बाहर सैकड़ों क्रिकेटप्रेमी खड़े थे और टीम के आते ही उन्होंने सभी की जबर्दस्त हूटिंग की. कुछ ने तो कप्तान और कोच को हटाने की मांग करते बैनर भी पकड़ रखे थे. कोच और खिलाड़ियों को जल्दी हवाई अड्डे से कारों में ले जाया गया. किसी ने मीडिया से बात नहीं की. एक क्रिकेटप्रेमी ने कहा ,‘‘ हम अपनी निराशा जताना चाहते थे क्योंकि जिम्बाब्वे जैसी कमजोर टीम से टेस्ट हारने का कप्तान, कोच, मैनेजर या खिलाड़ियों को कोई दुख नहीं है.’’