23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने यान बिंगटाओ ने विश्व स्नूकर खिताब जीता

बेंगलुरु : चीन के 14 साल के क्यू खिलाड़ी यान बिंगटाओ आइबीएसएफ विश्व स्नूकर खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने फाइनल में आज यहां पाकिस्तान के मोहम्मद सज्जाद को 8-7 से हराया. दर्शकों से खचाखच भरे श्रीकांतिवीरा इंडोर स्टेडियम में बिंगटाओ ने बेल्जियम के लुका ब्रेसेल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 17 साल की […]

बेंगलुरु : चीन के 14 साल के क्यू खिलाड़ी यान बिंगटाओ आइबीएसएफ विश्व स्नूकर खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने. उन्होंने फाइनल में आज यहां पाकिस्तान के मोहम्मद सज्जाद को 8-7 से हराया.
दर्शकों से खचाखच भरे श्रीकांतिवीरा इंडोर स्टेडियम में बिंगटाओ ने बेल्जियम के लुका ब्रेसेल का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 17 साल की उम्र में विश्व स्नूकर खिताब जीता था.
बिंगटाओ ने सज्जाद को 71-59, 16-81, 22-75, 67-53, 77-13, 4-93, 63-38, 0-86, 76-9, 70-37, 65-72, 38-76, 16-107, 72-21, 61-15 से हराया. इससे पहले बेल्जियम की वेंडी यान्स ने महिला वर्ग में बेस्ट आफ नाइन फ्रेम के फाइनल में रुस की अनास्तासिया नेचाइवा को 5-2 से हराकर खिताब की हैट्रिक बनाई.
वेंडी ने इससे पहले 2006 के अलावा 2012 और 2013 में भी खिताब जीते थे. यह उनका चौथा विश्व खिताब है और उन्होंने इंग्लैंड की रीने इवान्स को पीछे छोड़ा जिनके नाम पर तीन खिताब दर्ज हैं.
वेंडी ने 31-76, 72-02, 25-65, 74-35, 72-32, 82-23, 60-31 से जीत दर्ज की. मास्टर वर्ग में थाईलैंड के फिसिद चांदश्री ने खिताबी मुकाबले में वेल्स के डेरेन मोर्गन को हराया. थाईलैंड के खिलाड़ी ने 67-59, 73-15, 25-64, 18-55, 16-71, 30-58, 81-29, 65-44, 57-28, 7-64, 72-34 से जीत दर्ज की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें