31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्क्वाश में ऐतिहासिक प्रदर्शन, निशानेबाजों ने जीता एक और कांसा, पदक तालिका में 13वें स्‍थान पर भारत

इंचियोन: सौरव घोषाल और दीपिका पल्लिकल ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन स्क्वाश कोर्ट पर आज इतिहास रचा. वहीं निशानेबाजों ने भी पदक जीतने का अपना अभियान जारी रखा है. 17वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन आज भारत को दो कांस्य पदक और मिले, जिससे अब कुल छह पदक भारत की छोली में आ गयी […]

इंचियोन: सौरव घोषाल और दीपिका पल्लिकल ने एशियाई खेलों के तीसरे दिन स्क्वाश कोर्ट पर आज इतिहास रचा. वहीं निशानेबाजों ने भी पदक जीतने का अपना अभियान जारी रखा है. 17वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन आज भारत को दो कांस्य पदक और मिले, जिससे अब कुल छह पदक भारत की छोली में आ गयी है.

* पल्लिकल एशियाड में कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी

घोषाल स्क्वाश के पुरुष एकल के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने और इस तरह से उन्होंने कम से कम रजत पदक पक्का किया. पल्लिकल सेमीफाइनल में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी निकोल डेविड से हार गयी लेकिन वह एशियाड में कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी.

* वुशु में भारत के दो कांस्‍य पदक पक्‍के

वुशु में भारत ने कम से कम दो कांस्य पदक पक्के कर लिये हैं. थोडम सनातोई और नरेंदर ग्रेवाल ने अपनी अपनी स्पर्धाओं के सेमीफाइनल में जगह बनाकर ये पदक सुनिश्चित किये. सनातोई ने महिलाओं के सैंडा 52 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया की अमगलंगरागल को 2-0 से हराया. उनका अगला मुकाबला चीन की च्यांग लुआन से होगा. ग्रेवाल ने पुरुषों के सैंडा 60 किग्रा क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के अब्दुल्लाह को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी. उनका अगला मुकाबला फिलीपीन्स के जीन क्लाउड सासलैग से होगा.

* निशानेबाजी में पदक बटोरने का क्रम जारी

निशानेबाजी रेंज में भी भारतीय दल ने पदक बटोरने का क्रम जारी रखा. महिलाओं की पिस्टल टीम राही सरनोबत, अनिसा सय्यद और हीना सिद्धू ने 25 मीटर की टीम स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. महिला पिस्टल टीम तथा घोषाल और पल्लिकल ने जहां अच्छा प्रदर्शन किया वहीं अन्य खेलों में भारतीयों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

निशानेबाजी रेंज में हीना (572), अनिसा (577) और राही (580) ने कुल 1729 का स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया. भारतीय टीम रजत पदक विजेता चीन से 18 अंक पीछे रही जिसने 1747 स्कोर करके रजत पदक जीता जबकि मेजबान दक्षिण कोरिया ने 1748 अंक के साथ स्वर्ण अपने नाम किया.

वहीं दस मीटर एयर राइफल टीम में भारत को निराशा हाथ लगी जब अयोनिका पाल, अपूर्वी चंदेला और राज चौधरी की तिकडी छठे स्थान पर रही अयोनिका ने फाइनल में प्रवेश किया लेकिन 12वे शाट के बाद 101.9 के स्कोर के साथ बाहर हो गई.

* पदक तालिका में भारत 13वें स्‍थान पर

भारत दो भारत दो पदक जीतने से अब पदक तालिका में 13वें स्थान पर आ गया है. उसके खाते में एक स्वर्ण और पांच कांस्य पदक हैं. चीन 17 स्वर्ण सहित 41 पदक लेकर शीर्ष पर बना हुआ है. उसके बाद दक्षिण कोरिया (13 स्वर्ण सहित 15 पदक) और जापान (सात स्वर्ण सहित 28 पदक) का नंबर आता है.

* भारत ने स्क्वाश कोर्ट पर इतिहास रचा

भारत ने स्क्वाश कोर्ट पर इतिहास रचा. घोषाल ने दो बार के पूर्व चैंपियन और शीर्ष दस खिलाडियों में शामिल मलेशिया के ओंग बेंग ही को केवल 45 मिनट में 11-9, 11-4, 11-5 से हराया और इस तरह से स्क्वाश के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने. घोषाल कल फाइनल में विश्व के 46वें नंबर के कुवैती खिलाड़ी अब्दुल्लाह अल मुजायेन से भिडेंगे जिन्होंने सेमीफाइनल में हांगकांग के मैक्स ली को 3-2 से पराजित किया.

इससे पहले दुनिया की 12वें नंबर की खिलाड़ी पल्लीकल को दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी निकोल डेविड के हाथों पराजय के बाद कांस्य पदक से ही संतोष करना पडा. भारत की 23 वर्षीय दीपिका को डेविड ने 25 मिनट के भीतर 4-11, 4-11, 5-11 से हराया.

* पुरुष फुटबॉल टीम और टेनिस टीम अपनी प्रतियोगिताओं से बाहर हो गयी

भारतीय फुटबॉल टीम अपना बेहतर प्रदर्शन के बावजूद अपने से बेहतर जोर्डन से 0-2 से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी. भारतीय महिला हाकी टीम ने हालांकि थाईलैंड को पूल ए के मैच में 3-0 से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की. भारत की तरफ से पूनम रानी (15वें मिनट), वंदना कटारिया (39वें मिनट) और दीपिका (53वें मिनट) ने गोल किये.

* टेनिस में पुरुष और महिला टीमें पदक के दौड़ से बाहर

टेनिस में हालांकि पुरुष और महिला टेनिस टीमें अपने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में कजाखस्तान से हारने के कारण पदक की दौड से बाहर हो गयीं. भारत की दोनों टीमें कजाखस्तान से समान 1-2 के अंतर से हारी. पुरुष वर्ग में सनम सिंह को अलेक्सांद्र नेदोवयेसोव से 6-7, 6-7 से और युकी भांबरी को मिखाइल कुकुशकिन से 2-6, 7-6, 1-6 से हार का सामना करना पड़ा. साकेत मयनेनी और दिविज शरण ने युगल मैच जीतकर भारत को व्हाइटवाश से बचाया.

महिलाओं के वर्ग में प्रार्थना थोम्बारे को यूलिया पुतिनसेवा से 3-6, 2-6 से और अंकिता रैना को यारोस्लावा श्वेदोवा से 5-7, 6-7 से हार झेलनी पडी. भारत हालांकि क्लीन स्वीप से बच गया क्योंकि युगल मैच में यूलिया पुतिनसेवा और कामिला केरिमबायेवा की जोडी आधे मैच से हट गयी. भारतीय बास्केटबाल टीम ने हालांकि ने पिछले मैच में सउदी अरब से मिली हार से सबक लेकर आखिरी क्वालीफायर मैच में कजाखस्तान को 80-61 से हराकर ग्रुप बी में शीर्ष पर रहते हुए अगले दौर में प्रवेश किया. जूडो में राजविंदर कौर का रेपाशेज के आखिरी दौर में किर्गीस्तान की नागिरा सर्बाशोवा के हाथों हार के साथ ही भारत निराशाजनक अभियान समाप्त हो गया.

भारत ने दो महीने पहले ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में जूडो में छह पदक जीते थे लेकिन एशियाई खेलों से चारों भारतीय जुडोका राजविंदर, लिखमबाम सुशीला देवी, थोडम कल्पना देवी और पुरुष वर्ग में नवजोत चाना पोडियम तक नहीं पहुंच पाये. भारतीय महिला वालीबाल टीम को ग्रुप ए के अपने दूसरे मैच में जापान से 0-3 से हार का सामना करना पडा. भारतीय महिला रोइंग टीम भी लाइटवेट क्वाडरपल स्कल्स के रेपाशेज दौर में आखिरी स्थान पर रहकर बाहर हो गयी.

साइकिलिंग में भारतीयों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा तथा अमरजीत सिंह नागी और अमृत सिंह पुरुषों के स्प्रिंट क्वालीफाईंग में क्रमश: 13वें और 14वें स्थान पर रहे. भारतीय तैराकों को भी तरणताल में जूझना पडा. प्राथपन नायर पुरुषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाये.

हैंडबाल में भी भारत को निराशा हाथ लगी. पुरुष और महिला दोनों वर्गों में अपने तीसरे और आखिरी लीग मैच में हारने से भारतीय टीमों का निराशाजनक अंत हुआ. पुरुष टीम को जहां जापान ने 12-47 से रौंदा वहीं महिला टीम को चीन के हाथों 12-39 से करारी हार मिली. जिम्नास्टिक में भारतीय महिला कलात्मक जिम्नास्टिक टीम व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन और टीम फाइनल स्पर्धा में आठवें स्थान पर रही. राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता दीपा करमाकर ने भारतीयों में सर्वाधिक स्कोर बनाया लेकिन चीन की अगुवाई वाली चोटी की जिम्नास्टिक टीमों के सामने उनकी एक नहीं चली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें