इंचियोन:17वें एशियाई खेलों भारतीय महिला फुटबॉल टीम का आज भी निराशाजनक प्रदर्शन रहा. आज इसे ग्रुप ए में थाईलैंड से 0-10 से करारी शिकस्त मिली.
पहले मैच में मालदीव को 15-0 से हराने वाली भारतीय टीम को पिछले मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया ने भी 10-0 से हराया. थाईलैंड के खिलाफ भी भारतीयों ने काफी खराब प्रदर्शन किया. अंत में आलम यह हो गया कि पूरे मैच में केवल एक बार गोल पर शाट जमाया.
भारत पहले हाफ में ही आठ गोल से पिछड गया था. दूसरे हाफ में उसने अपने रक्षण में सुधार किया लेकिन गोल करने में नाकाम रहा.
थाईलैंड की तरफ से कप्तान कंजना सुंग निगोइन और निसा रोमेयेन ने चार चार गोल किये. नाफट सीसरोम और पिटसमाई सोर्नसाई ने एक एक गोल दागा.