बेंगलूर :बेंगलूर : विराट कोहली के अर्धशतक के बावजूद रायल चैलेंजर्स बेंगलूर आईपीएल के आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह विकेट पर 154 रन ही बना सके.
कोहली ने 49 गेंद में दो चौकों और पांच छक्कों के साथ 73 रन बनाये जबकि बाकी बल्लेबाज चेन्नई की अनुशासित गेंदबाजी के सामने फ्लाप हो गए. बायें हाथ के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने 33 रन देकर तीन विकेट लिये जिनमें रिली रोसोयू (1) और एबी डिविलियर्स ( 10) के विकेट शामिल हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के वनडे कप्तान को बेहतरीन यार्कर पर बोल्ड किया.
आखिरी ओवर में नेहरा ने बेंगलूर के कप्तान कोहली को पवेलियन भेजकर यह साबित कर दिया कि 12 मैचों के बाद उन्हें उतारने का कप्तान धोनी का फैसला सही था.कोहली को छोडकर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका. कोहली ने पांच में से चार छक्के डीप मिडविकेट के उपर लगाये. वह नेहरा की धीमी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. कोहली ने चौथे विकेट के लिये युवराज के साथ 55 रन और पांचवें विकेट के लिये डिविलियर्स के साथ 42 रन जोडे. डिविलियर्स को भी नेहरा ने आउट किया.