17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mauni Amavasya 2021: कब है मौनी-माघी अमावस्या, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और इस दिन गंगा स्नान-दान करने का महत्व…

Maghi, Mauni Amavasya 2021: हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान और दान करने पर आत्मबल मजबूत होता है. हिन्दी पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस साल माघी अमावस्या 11 फरवरी दिन गुरुवार को है. इस दिन लोग गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करते हैं.

Maghi Amavasya 2021: हिंदू धर्म में अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन स्नान और दान करने पर आत्मबल मजबूत होता है. हिन्दी पंचांग के अनुसार, माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को माघी अमावस्या या मौनी अमावस्या के नाम से जाना जाता है. इस साल माघी अमावस्या 11 फरवरी दिन गुरुवार को है. इस दिन लोग गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करते हैं.

माघी अमावस्या के दिन पीपल के वृक्ष तथा भगवान विष्णु की विधिपूर्वक पूजा करते हैं. मौनी अमावस्या के दिन मौन व्रत रखने की भी परंपरा है. मान्यता है कि इसी दिन मौनी शब्द की उत्पत्ति मुनि शब्द से हुई थी. मान्यताओं के अनुसार, माघी अमावस्या के दिन ही मनु का जन्म हुआ था, जिनको प्रथम पुरुष भी कहा जाता है. आइए जानते है माघी अमावस्या के तिथि, शुभ मुहूर्त, व्रत, दान और इससे जुड़ी पूरी जानकारी…

माघी अमावस्या 2021 शुभ मुहूर्त

माघ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि 10 फरवरी की आधी रात 01 बजकर 08 मिनट पर प्रारंभ हो रहा है. वहीं 11 फरवरी की देर रात 12 बजकर 35 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि 11 फरवरी को हो रही है. इसलिए इसबार माघी अमावस्या 11 फरवरी को मनायी जाएगी. 11 फरवरी को ही माघी अमावस्या का स्नान, दान, व्रत, पूजा-पाठ आदि किया जाएगा.

इस दिन गंगा स्नान और दान का है महत्व

माघी अमावस्या को गंगा स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन गंगा स्नान कर व्रत रखने की मान्यता है. इसके साथ ही इस दिन मौन रहा जाता है, इससे आपका आत्मबल मजबूत होगा. गंगा स्नान के बाद पात्र लोगों को तिल के लड्डू, तिल, तिल का तेल, वस्त्र, आंवला आदि दान करें. इसके साथ ही जरूरतमंद लोगों को सर्दी के वस्त्र, कंबल आदि भी दान करना शुभ होता है.

अमावस्या को पिंडदान

किसी भी अमावस्या के दिन पितरों की तृप्ति के लिए तर्पण, पिंडदान आदि करने का विधान है. ऐसा करने से पितर प्रसन्न होते हैं और वे सुख, समृद्धि और वंश वृद्धि का आशीष देते हैं.

2021 में कब कब है अमावस्या तिथि

दर्श अमावस्या, माघी अमावस्या, मौनी अमावस्या- 11 फरवरी 2021 दिन गुरुवार

फाल्गुनी अमावस्या- 13 मार्च 2021 दिन शनिवार

दर्श अमावस्या- 11 अप्रैल 2021 दिन रविवार

चैत्र अमावस्या- 12 अप्रैल 2021 दिन सोमवार

वैशाख अमावस्या- 11 मई 2021 दिन मंगलवार

ज्येष्ठ अमावस्या- 10 जून 2021 दिन गुरुवार

आषाढ़ अमावस्या- 9 जुलाई 2021 दिन शुक्रवार

श्रावण अमावस्या- 8 अगस्त 2021 दिन रविवार

भाद्रपद अमावस्या- 07 सितंबर 2021 दिन मंगलवार

आश्विन अमावस्या- 06 अक्टूबर 2021 दिन बुधवार

कार्तिक अमावस्या- 04 नवंबर 2021 दिन गुरुवार

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसंबर 2021 दिन शनिवार

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें