10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Marriage/Vivah Muhurat 2020: कल बजेगी आखिरी शहनाई, एक जुलाई से वैवाहिक लग्न हो जाएगा बंद

Marriage/Vivah Muhurat 2020-2021: 01 जुलाई से शादियां थम जाएगी. एक जुलाई हरिशयनी एकादशी के दिन से वैवाहिक लग्न बंद हो जायेगा. इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीर सागर में विश्राम करने के लिए चले जायेंगे. 30 जून यानि कल इस सीजन की आखिरी शहनाई बजेगी.

Marriage/Vivah Muhurat 2020-2021: 01 जुलाई से शादियां थम जाएगी. एक जुलाई हरिशयनी एकादशी के दिन से वैवाहिक लग्न बंद हो जायेगा. इस दिन से भगवान विष्णु चार मास के लिए क्षीर सागर में विश्राम करने के लिए चले जायेंगे. 30 जून यानि कल इस सीजन की आखिरी शहनाई बजेगी. अब 05 महीने लंबा इंजतार करने के बाद नवंबर में शादियों के लिए शुभ मुहूर्त शुरू होंगे. कोरोना वायरस संकट का असर शुभ कार्यों पर भी पड़ा है. पिछले तीन महीनों में कई मांगलिक कार्य सादगी पूरे किए गए हैं, तो कई शादियां (Marriage) और दूसरे शुभ कार्य स्थगित कर दिए गए है.

शादियों के लिए अब लोगों को करना होगा लंबा इंतजार

इस बीच बेहद जरूरी शादियां सरकार की तय गाइडलाइन के अनुसार की गईं. लेकिन जून माह के बाद शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurta) में शादियों के लिए अब लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा.

शादी विवाह जैसे शुभ कार्यों के लिए 01 जुलाई से देवशयन हो जाएगा, जिस दौरान भगवान विष्णु क्षीर सागर में अपनी योग निद्रा में चले जाते हैं और फिर करीब 5 महीनों बाद वह पुन: जागृत होकर सृष्टि का कार्यभार संभालते हैं. 27 नवंबर से फिर से लग्न शुरू हो जाएंगे.

वहीं, 2021 में जनवरी से लेकर मार्च तक कोई लग्न नहीं है. 2021 में जनवरी, फरवरी और मार्च में एक भी शादियां नहीं हो पाएगी. वाराणसी पंचांग के अनुसार नवंबर में 25, 26, 30 और दिसंबर में 01, 02, 06, 07, 08, 09, 10, 11, 13 को है.

नवंबर और दिसंबर में कुल 12 दिन ही शादियां हो पाएंगी. वहीं, मिथिला पंचांग के अनुसार नवंबर में लग्न नहीं है. दिसंबर में. 04, 06, 07, 10, 11 को है, इसके अलावा वर्ष 2021 में जनवरी से लेकर मार्च तक लग्न नहीं है. अब 2021 में मार्च के बाद ही शहनाई बजेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें