21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

kahat hanumaan: एण्डटीवी के ‘कहत हनुमान जय श्री राम’ में जल्द ही भगवान राम का होगा जन्म, भगवान राम की भूमिका में दिखाई देंगे निर्णय समाधिया

Kahat Hanuman Jai Shri Ram: भगवान राम के प्रति हनुमान जी की अटल भक्ति और निस्वार्थ समर्पण ने उन्हें भक्ति के सर्वोच्च शिवर पर पहुंचा दिया है. एण्डटीवी का शो कहत हनुमान जय श्री राम भक्ति के विशुद्ध रूप की मग्न करने वाली कहानी प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें जल्दी ही निर्णय समाधिया भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. निर्णय ने इससे पहले एण्डटीवी के लोकप्रिय पौराणिक शो परमावतार श्री कृष्ण में बाल कृष्ण की भूमिका निभाई थी. उनके इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है.

Kahat Hanuman Jai Shri Ram: भगवान राम के प्रति हनुमान जी की अटल भक्ति और निस्वार्थ समर्पण ने उन्हें भक्ति के सर्वोच्च शिवर पर पहुंचा दिया है. एण्डटीवी का शो कहत हनुमान जय श्री राम भक्ति के विशुद्ध रूप की मग्न करने वाली कहानी प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें जल्दी ही निर्णय समाधिया भगवान राम की भूमिका में नजर आएंगे. निर्णय ने इससे पहले एण्डटीवी के लोकप्रिय पौराणिक शो परमावतार श्री कृष्ण में बाल कृष्ण की भूमिका निभाई थी. उनके इस किरदार ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया है.

जब भगवान विष्णु ने पृथ्वी पर भगवान राम के रूप में अवतार लिया था, तब भगवान शिव ने राक्षस रावण को हराने में उनकी मदद करने के लिये हनुमान जी का रूप लिया था. आने वाले एपिसोड्स में हनुमान जी को भगवान राम का एक दृश्य दिखाई देता है और वे अपने प्रभु से मिलने की इच्छा करते हैं. अपने भगवान तक पहुंचने के प्रयास में देवता उन्हें अयोध्या पहुंचाते हैं, जहां वे राजा दशरथ से मिलते हैं और फिर भगवान राम के जन्म के साथ एक नई यात्रा शुरू होती है आपको बाल हनुमान की पौराणिक यात्रा पर ले जाते हुए यह शो दिखाएगा कि श्री राम का सबसे बड़ा भक्त आखिर कैसे अपने भगवान से मिलता है.

निर्णय समाधिया ने कहा, ‘मैं एण्डटीवी के कहत हनुमान जय श्री राम में भगवान राम’ के बचपन का किरदार निभाने तथा एक और माइथॉजिक शो के साथ एण्ड टीवी पर वापसी करने को लेकर उत्साहित हूं. मेरी मां मुझे हमेशा भारतीय पुराणों की अलग-अलग कहानियां सुनाती रहती हैं और प्रभु राम के लिये भगवान हनुमान की भक्ति की कहानी उनमें से एक है. मुझे अब भगवान राम के बचपन का किरदार निभाने का यह अद्भुत मौका मिला है, जिससे मुझे भगवान राम के लिये हनुमान जी की भक्ति को और भी बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी.

मुझे इसका बेसब्री से इंतजार है. अभी के एपिसोड्स में अंजनी माता (स्नेहा वाघ) बाल हनुमान को भगवान शिव के ग्यारह मुखी अवतारों की कथाएं सुना रही हैं. इन कहानियों के जरिये बाल हनुमान को हर अवतार से अपने मूल उद्देश्य की पूर्ति के लिये अपनी शक्ति को दिशा देने का महत्वपूर्ण सबक मिल रहा है, इसमें दर्शकों को भगवान शिव की अनसुनी कहानी और अजेय राक्षस रावण की झलक भी मिलेगी.

देखिये कि बाल हनुमान कैसे भगवान राम के परम भक्त के रूप में उभरते हैं और एक सफल निर्णय लेने में राम की मदद करते हैं, जिससे रावण के आतंक का खात्मा होता है. कहत हनुमान जय श्री राम में भगवान राम के जन्म के पीछे की कहानी देखिये हर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे केवल एण्डटीवी पर दिखाई देखा.

News posted by : Radheshyam kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें