29 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

नौकरी, बिजनेस और गृह प्रवेश के लिए ये दिन हैं बेहद शुभ, जानें वास्तु दोष और पारिवारिक कलह दूर करने का उपाय

ज्योतिष शास्त्र में सभी खास कामों के लिए अलग-अलग दिन बताए गए हैं. मान्यता है कि सही दिन किए गए काम से शुभ फल प्राप्त होते हैं. कार्यों में सफलता मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. यदि कोई खास काम गलत दिन शुरू किया जाता है, तो कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ज्योतिष शास्त्र में सभी कामों के लिए अलग-अलग दिन बताए गए हैं. मान्यता है कि शुभ दिन किए गए काम से शुभ फल प्राप्त होते हैं. कार्यों में सफलता मिलने की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं. यदि कोई खास काम गलत दिन शुरू करता है तो विभिन्न प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. आइए जानते है ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ संजीत कुमार मिश्रा के अनुसार किस दिन कौन सा काम करना शुभ होता है और कौन सा काम करना अशुभ…

रविवार को करना चाहिए ये काम

औषधि यानी दवाइयों का सेवन का शुरू कर सकते हैं, सवारी, वाहन, नौकरी, पशु खरीदी, यज्ञ, पूजन, अस्त्र-शस्त्र-वस्त्र की खरीदी, धातु की खरीदी, वाद-विवाद के लिए सलाह लेना शुभ है.

सोमवार को कर सकते हैं ये काम

कृषि संबंधी यंत्र खरीदी, बीज बोना, बगीचे में फल के वृक्ष लगाना, वस्त्र तथा रत्न धारण करना, क्रय-विक्रय करना, भ्रमण- यात्रा, कला कार्य, स्त्री-प्रसंग, नए काम की शुरुआत, आभूषण धारण करना, पशुपालन के लिए सोमवार शुभ होता है.

मंगलवार को करना चाहिए ये काम

जासूसी कार्य, भेद लेना, ऋण देना, गवाही देना, अग्नि संबंधी कार्य, सेना-युद्ध और नीति से संबंधी काम, वाद-विवाद का निर्णय करना, साहसिक कार्य आदि के लिए मंगलवार के लिए शुभ है. मंगलवार को ऋण लेना शुभ नहीं है.

बुधवार को कर सकते हैं ये काम

ऋण देना, शिक्षा-दीक्षा संबंधित काम, विद्या की शुरुआत, बहीखाता बनाना, हिसाब करना, शिल्प कार्य, निर्माण कार्य, नोटिस देना, गृहप्रवेश करना, राजनीति से संबंधित काम के लिए बुधवार शुभ है.

गुरुवार को करना चाहिए ये काम

ज्ञान-विज्ञान की शिक्षा लेना, धर्म न्याय संबंधित काम, यज्ञ-अनुष्ठान करना, कला संबंधित शिक्षा का आरंभ करना, गृह शांति पूजन करना, मांगलिक कार्य, नया पद ग्रहण करना, आभूषण धारण करना, यात्रा, नए वाहन का चालन, औषधि सेवन की शुरुआत करना व निर्माण कार्य की शुरुआत के लिए गुरुवार शुभ है.

शुक्रवार को कर सकते हैं ये काम

पारिवारिक काम की शुरुआत करना, गुप्त बातों पर विचार करना, प्रेम व्यवहार, मित्रता, वस्त्र धारण करना, मणि रत्न धारण करना, निर्माण कार्य की शुरुआत, इत्र, नाटक, फिल्म, संगीत संबंधित काम की शुरुआत के लिए शुक्रवार शुभ है. साथ ही, अनाज भंडार भरना, खेती करना, धान्य रोपण, शिक्षा प्राप्ति के लिए भी ये दिन शुभ है.

शनिवार को करना चाहिए ये काम

नए घर में प्रवेश करना, नौकर रखना, धातु मशीनरी से संबंधित काम, गवाही देना, नया व्यापार प्रारंभ करना, वाद-विवाद का निपटारा, वाहन खरीदना आदि कार्य शनिवार को किए जा सकते हैं. बीज बोना, कृषि संबंधित काम शनिवार से प्रारंभ नहीं करना चाहिए.

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

मोबाइल नंबर- 8080426594-9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें