19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jaya Kishori: जया किशोरी ने क्यों छोड़ दी डांसर बनने का सपना और बन गईं कथावाचिका, जानिए इसकी वजह…

Jaya Kishori: जया किशोरी एक मशहूर भजन गायिका और कथावाचक हैं. जया किशोरी जी का पहचान देश से लेकर विदेशों तक बेहद लोकप्रिय युवा साध्वी के तौर पर है. जया किशोरी जी ने ना सिर्फ अपने भजनों और प्रवचनों से लोगों के जीवन में आध्यात्म के जरिए उजाला करती हैं बल्कि उन्हें मोटिवेट भी करती हैं.

Jaya Kishori: जया किशोरी एक मशहूर भजन गायिका और कथावाचक हैं. जया किशोरी जी का पहचान देश से लेकर विदेशों तक बेहद लोकप्रिय युवा साध्वी के तौर पर है. जया किशोरी जी ने ना सिर्फ अपने भजनों और प्रवचनों से लोगों के जीवन में आध्यात्म के जरिए उजाला करती हैं बल्कि उन्हें मोटिवेट भी करती हैं. जया किशोरी देश-विदेश में ‘नानी बाई रो मायरा’ और ‘श्रीमद्भागवत कथा’ करने के लिए प्रसिद्ध हैं. उनके फॉलोअर्स को उनकी अनूठी कथा वाचन शैली बहुत पसंद आती है. उन्होंने छोटी उम्र में ही अध्यात्म के क्षेत्र में बहुत अधिक प्रसिद्धि हासिल कर ली है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन में जया किशोरी एक वेस्टर्न डांसर बनना चाहती थीं. आइए जानते है जया किशोरी जी के बारें में कुछ खास…

सोनी टीवी के पॉपुलर शो बूगी वूगी में क्लासिकल डांस परफॉर्म करने के बाद जया किशोरी के माता-पिता ने स्वयं इस बात को स्वीकारा था कि जया वेस्टर्न डांसर बनना चाहती थीं, लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को उनका वेस्टर्न डांस पैशन पसंद नहीं था. जया किशोरी के पिता ने बताया था कि उनके रिश्तेदार डांस और सिंगिंग को अच्छा नहीं मानते हैं. इसलिए उनके माता-पिता ने जया को क्लासिकल डांस करने से मना कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जया किशोरी को उस शो के बाद कभी क्लासिकल डांस करते हुए भी नहीं देखा गया. दरअसल छोटी उम्र से ही जया किशोरी ने कथा, सत्संग और भजन आदि करते हुए अध्यात्म का क्षेत्र चुन लिया था. इसके पीछे यह वजह बताई जाती है कि किशोरी जी के घर-परिवार में हमेशा से ही श्री कृष्ण की पूजा और भक्ति करने का माहौल रहा है और उन्हें बचपन से ही कथा, प्रवचन और भजन आदि याद थे.

जया किशोरी जी के परिवार के सदस्य कथा वाचन के कार्य को अच्छा मानते थे, इसलिए जया किशोरी ने अपना डांसर बनने का सपना भूलकर कथावाचिका बनने का ठान लिया. आज वो अध्यात्म के क्षेत्र में बहुत अधिक तरक्की हासिल कर चुकी हैं. उनके लाखों अनुयायी हैं, जिन्हें जया किशोरी की कथा वाचन शैली के अलावा उनके लाइफ मैनेजमेंट टिप्स, मोटिवेशनल स्पीच और ‘टॉक ऑन स्प्रिचुएलिटी’ बहुत पसंद हैं.

जया किशोरी जी कथा और सत्संग आदि के अलावा पढ़ाई भी करती हैं. उन्होंने कोलकाता के वर्ल्ड बिरला कॉलेज से ओपन स्कूलिंग के जरिए बी.कॉम की पढ़ाई की है. उनके करीबी बताते हैं कि जया को पढ़ने-लिखने का बहुत शौक है और वह समय मिलने पर अध्यात्म और एकेडमी से जुड़ी हुई किताबें पढ़ती हैं. साथ ही उन्हें लिखना भी बहुत पसंद करतीं है.

News Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें