25.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shri Ganesh pooja: पथम पूज्य श्री गणेश के कितने है मंगलकारी रूप, जानें जो करते हैं सभी संकटों का नाश

Shri Ganesh pooja: सनातन धर्म में 33 कोटी देवताओं को माना गया है. वहीं सभी देवी-देवताओं में सबसे प्रमुख पंच देव हैं, जिनमें श्रीगणेश, भगवान विष्णु, देवी मां दुर्गा, भगवान शिव व सूर्य नारायण शामिल हैं. इन पांचों देवी-देवताओं में श्रीगणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य करने से पहले भगवन श्री गणेश के ही पूजा की जाती है.

Shri Ganesh pooja: सनातन धर्म में 33 कोटी देवताओं को माना गया है. वहीं सभी देवी-देवताओं में सबसे प्रमुख पंच देव हैं, जिनमें श्रीगणेश, भगवान विष्णु, देवी मां दुर्गा, भगवान शिव व सूर्य नारायण शामिल हैं. इन पांचों देवी-देवताओं में श्रीगणेश को प्रथम पूज्य माना जाता है. किसी भी शुभ कार्य करने से पहले भगवन श्री गणेश के ही पूजा की जाती है.

वहीं ज्योतिष के अनुसार श्रीगणेश बुद्धि के देवता होने के साथ ही ग्रहों में बुध के कारक देव माने जाते हैं. सभी देवताओं की उपासना की निर्विघ्न सम्पन्नता के लिए विघ्न विनाशक गणेश जी का ही सर्वप्रथम स्मरण परमावश्यक माना गया है. माना जाता है कि भगवान गणेश स्वयं रिद्धि-सिद्धि के दाता और शुभ-लाभ के प्रदाता हैं. वे अपने भक्तों की बाधा, संकट, रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं. शास्त्रों के अनुसार माना जाता है कि श्री गणेश जी विशेष पूजा का दिन बुधवार है. इस दिन भगवान की पूजा सच्चें मन से करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. श्री गणेश के अलग-अलग अवतारों ने संसार के संकट का नाश किया. शास्त्रों में भगवान श्री गणेश के 32 मंगलकारी स्वरूप वर्णित हैं, जो इस प्रकार हैं…

भगवान श्री गणेश के 32 मंगलकारी स्वरूप

– श्री बाल गणपति- छ: भुजाओं और लाल रंग का शरीर

– श्री हेरंब गणपति- आठ भुजाधारी गौर वर्ण शरीर

– श्री उद्ध गणपति- छ: भुजाधारी कनक अर्थात सोने के रंग का शरीर

– श्री क्षिप्र गणपति- छ: भुजाधारी रक्तवर्ण शरीर.

– श्री तरुण गणपति- आठ भुजाओं वाला रक्तवर्ण शरीर

– श्री भक्त गणपति- चार भुजाओं वाला सफेद रंग का शरीर

– श्री सिद्धि गणपति- छ: भुजाधारी पिंगल वर्ण शरीर

– श्री विघ्न गणपति- दस भुजाधारी सुनहरी शरीर

– श्री उच्चिष्ठ गणपति- चार भुजाधारी नीले रंग का शरीर

– श्री वीर गणपति- दस भुजाओं वाला रक्तवर्ण शरीर

– श्री शक्ति गणपति- चार भुजाओं वाला सिंदूरी रंग का शरीर

– श्री द्विज गणपति- चार भुजाधारी शुभ्रवर्ण शरीर

– श्री नृत्य गणपति- छ: भुजाधारी रक्त वर्ण शरीर

– श्री एकाक्षर गणपति- चार भुजाधारी रक्तवर्ण शरीर

– श्री हरिद्रा गणपति- छ: भुजाधारी पीले रंग का शरीर

– श्री लक्ष्मी गणपति- आठ भुजाधारी गौर वर्ण शरीर

– श्री विजय गणपति- चार भुजाधारी रक्त वर्ण शरीर

– श्री महागणपति- आठ भुजाधारी रक्त वर्ण शरीर

– श्री त्र्यैक्ष गणपति- सुनहरे शरीर, तीन नेत्रों वाले चार भुजाधारी

– श्री क्षिप्र प्रसाद गणपति- छ: भुजाधारी, रक्तवर्णी, त्रिनेत्र धारी

– श्री ऋण मोचन गणपति- चार भुजाधारी लालवस्त्र धारी

– श्री एकदंत गणपति- छ: भुजाधारी श्याम वर्ण शरीरधारी

– श्री वर गणपति- छ: भुजाधारी रक्तवर्ण शरीर

– श्री ढुण्डि गणपति- चार भुजाधारी रक्तवर्णी शरीर

श्री दुर्गा गणपति- आठ भुजाधारी रक्तवर्णी और लाल वस्त्र पहने हुए

श्री त्रिमुख गणपति- तीन मुख वाले, छ: भुजाधारी, रक्तवर्ण शरीरधारी

श्री योग गणपति- योगमुद्रा में विराजित, नीले वस्त्र पहने, चार भुजाधारी

श्री सिंह गणपति- श्वेत वर्णी आठ भुजाधारी, सिंह के मुख और हाथी की सूंड वाले

श्री सृष्टि गणपति- चार भुजाधारी, मूषक पर सवार रक्तवर्णी शरीरधारी

श्री द्विमुख गणपति- पीले वर्ण के चार भुजाधारी और दो मुख वाले

श्री उद्दंड गणपति- बारह भुजाधारी रक्तवर्णी शरीर वाले, हाथ में कुमुदनी और अमृत का पात्र होता है

श्री संकट हरण गणपति- चार भुजाधारी, रक्तवर्णी शरीर, हीरा जड़ित मुकुट पहने

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
Journalist with more than 08 years of experience in Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel