7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Masik Rashifal April 2022: मेष,तुला और मकर राशिवालों के लिए कैसा रहेगा अप्रैल? पढ़ें मासिक राशिफल

Masik Rashifal April 2022: अप्रैल 2022 माह का प्रारंभ इस माह यानी 01 अप्रैल से शुरु हो चुका है. अप्रैल माह में मेष, तुला और मकर राशि के जातकों के जीवन में कई प्रकार के परिवर्तन होंगे. आइए जानते हैं मासिक राशिफल (Monthly Horoscope) के बारे में.

मेष राशि

इस माह मानसिक शांति रहेगी. परिवार में भी सुख-शांति रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. मित्रों का सहयोग मिलेगा. इस माह आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगे. व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रह सकती है. जरूरतमंद की मदद करेंगे. जीवन में सार्थकता की तलाश में योग, अध्यात्म और धार्मिक गतिविधियों को समय दे सकते हैं. शुभ समाचार मिल सकता है. आपका यह अनुभव मजेदार रहेगा और आप इससे प्रेरित भी होंगे . हालंकि अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें ,और कोई भी कडवा पाठ सीखने के लिए भी खुद को तैयार रखें.

Mesh Love Rashifal April 2022

इस माह अपने प्यार को महसूस कर पाएंगे. इस माह अपनी भावनाएं नियंत्रित रखें. इस माह में शुरू हुई रिलेशनशिप सफल होगी. पार्टनर से सुख मिलेगा. धन अधिक खर्च होगा.

वृषभ राशि / वृष राशि

कई दिनों से से चली आ रही बहस और तनाव से आप खुद को थका हुआ सा पाएंगे. ज्यादा तनाव ना लें और झगड़े से बचने की कोशिश करें. अपने दोस्तों और परिजनों से प्यार से पेश आएं और अगर कोई बात बिगड़ भी जाए तो उसे प्यार और समझदारी से सुलझाने की कोशिश करें. इससे आपको खुशी और मानसिक शांति मिलेगी. इस समय आप बदलाव के बारे में सोच रहे हैं. फिर चाहे वो बदलाव अपनी संस्था के भीतर ही क्यों ना हो. अभी आपके दिमाग में किसी काम को ले कर बेचैनी बनी हुई है. बदलाव की संभावनाओं को लेकर आप उस उच्च अधिकारी से बात करें, जिस पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं.

Vrishabha Love Rashifal April 2022

इस माह आपकी किसी दोस्त से डेटिंग का प्रस्ताव मिल सकता है, जो आपको हैरानी में डाल सकता है. इस माह मौज-मस्ती में बिताएं. प्रेमी के साथ रिश्ते बेहतर होंगे. पति-पत्नी के बीच रिश्ते सामान्य रहेंगे.

मिथुन राशि

इस माह आपके लिए अच्छा रहेगा. छोटे पैमाने पर अगर आप कोई काम शुरू कर रहे हैं, तो आगे चलकर आपको फायदा हो सकता है. महिला उद्यमियों को धनलाभ हो सकता है . आप बिजनेस के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं. आपकी यात्रा सुखद रहेगी. आस-पास कुछ पॉजिटिव बदलाव आपकी जिंदगी को बेहतर बना सकते हैं. आपके काम में कुछ नये लोग भी जुड़ सकते हैं. समाज में आपका दायरा बढ़ेगा. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, तरक्की के नए रास्ते खुलेंगे.

Mithun Love Rashifal April 2022

इस माह पार्टनर के साथ आपकी जिंदगी खुशनुमा रहेगी. इस माह आप प्रेम से सराबोर रहेंगे. प्रेमी के साथ बाहर घूमने जाएंगे. इस माह आपको शारीरिक सुख मिल सकता है.

कर्क राशि

इस माह व्यस्तता के बावजूद प्रसन्न रहेंगे. पार्टनर से नोंकझोंक संभव है. आर्थिक क्षेत्र में उन्नति हो सकती है. परिवार में सुख-शांति व धार्मिक माहौल बना रह सकता है. आपके दिल-दिमाग में एक से ज्यादा विचार एक साथ चलते रहेंगे. शादीशुदा लोगों की लाइफ में प्यार बढ़ेगा. संबंधों में मजबूती भी आएगी. बस अपने लाइफ पार्टनर की कुछ आदतों को लेकर सावधान रहें. खरीदारी में फायदे के सौदे हो सकते हैं. सरकारी कार्य गति पकड सकते हैं. सेहत बेहतर रहेगी. क्रोध व आवेश पर नियंत्रण रखें. नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. परिवार में हंसी-खुशी का माहौल रहेगा. तनाव दूर करने के लिए परिवार वालों की मदद लें. वाणी माधुर्य का लाभ मिलेगा.

इस माह पार्टनर की इच्छा पूरी कर पाएंगे. इस माह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. जीवनसाथी से गिफ्ट्स मिल सकते हैं. पार्टनर पर भरोसा बनाए रखना बेहतर होगा. इस माह आपको जीवनसाथी मिल सकता है.

Kark Love Rashifal April 2022

इस माह पार्टनर की इच्छा पूरी कर पाएंगे. इस माह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे. जीवनसाथी से गिफ्ट्स मिल सकते हैं. पार्टनर पर भरोसा बनाए रखना बेहतर होगा. इस माह आपको जीवनसाथी मिल सकता है.

सिंह राशि

इस माह आपकी आर्थिक स्थिति सुधरेगी, इसके लिए अपने व्यावसायिक साथी का धन्यवाद कीजिए. आपके व्यावसायिक साथी या व्यापार साझेदार की तरफ से यह बड़ी मदद है इसलिए उसका शुक्रिया अदा करें. ध्यान रखिये उन्होंने ये मदद नहीं की होती तो आपकी माली हालत इस माह अच्छी नहीं हो पाती. इस माह आप सभी परेशानियों और चिंताओं को पीछे छोड़ कर अपने परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करना चाहेंगे. ये समय अपनों से अपने प्यार का इजहार करने के लिए शुभ है. ईश्वर का धन्यवाद करें कि आपका परिवार आपके साथ है. अपनों के साथ का पूरा मजा लें क्योंकि ऐसा समय हमेशा नहीं रहता.

Singh Love Rashifal April 2022

साथी के साथ चल रहा मनमुटाव दूर होगा. पार्टनर को इस माह खूब प्यार करेंगे. प्यार और संबंधों में प्यार की गर्मी लौटेगी. अगर किसी को प्रपोज करने का मन बना रहे हैं तो इस माह अनुकूल है.

कन्या राशि

इस माह आपके लिए बेहतर रहेगा. कुछ लोगों से आपको उम्मीद से अधिक फायदा होगा. लवमेट के लिए इस माह बढ़िया रहेगा. थोड़ी मेहनत से आपको किसी बड़े धन लाभ का अवसर प्राप्त होगा. आपका दाम्पत्य जीवन सुखद बना रहेगा. पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. दोस्तों से मदद मिलेगी. ऑफिस में आपके नये दोस्त भी बन सकते हैं. अपने ईष्टदेव को प्रणाम करें, आपको धन लाभ होंगे.

Kanya Love Rashifal April 2022

ये माह प्यार के लिए अच्छा साबित होगा. पार्नटर के परिजनों से मुलाकात हो सकती है. दोस्तों प्यार में बदल सकती है. इस माह शादी का प्रपोजल मिल सकता है.

तुला राशि

इस माह मन अशांत रहेगा. जीवनसाथी से मतभेद बढ़ सकते हैं. पिता को स्वास्थ्य विकार रहेंगे. शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम मिलेंगे. इस माह आपको लगेगा कि आपको किसी सलाहकार, खास तौर से किसी वरिष्ट व्यक्ति को अपने मार्ग दर्शन के लिए बुलाना चाहिए. आप शायद अपनी जिंदगी को लेकर कुछ दुविधा में हैं या फिर किसी खास परिस्थिति से बाहर नहीं निकल पा रहे है. व्यापार में धोखाधड़ी हो सकती है. पत्नी की भावनाओं का सम्मान करें. आपका कोई बड़ा शायद आपको सही सलाह दे पाएगा जिससे आपको लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी के काम हाथ में लेने पर कामयाबी मिलेगी.

Tula Love Rashifal April 2022

इस माह आपको पार्टनर से अच्छी खबर मिल सकती है. आप खुश रहेंगे. इस माह अपने पार्टनर के प्रति रिश्ते में गर्मजोशी दिखाएं. पति-पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. संबंधों के सुधारने का प्रयास करें, सफलता मिल सकती है.

वृश्चिक राशि

आपका व्यवसाय जिस तरीके से इन दिनों चल रहा है, ऐसे में भागीदारी की एक योजना आपके मन में काम कर रही है. इस माह आपको इस संबंध में बात करनी चाहिये, जिससे आपको सफलता व स्थिरता मिल सकेगी. अपने सभी विकल्पों की सही पड़ताल करें. आप अक्सर पैसे का हिसाब- किताब रखने में भुलक्कड़ हैं इसलिए इस माह आप अपने खर्चे का ठीक हिसाब रखें. यह भी मुमकिन है कि आपने बैंक से रकम निकाली और उसे गैर जरूरी और छोटी-छोटी चीजों पर खर्च कर दिया, जिसका आपने हिसाब तक नहीं रखा.

Vrishchik Love Rashifal April 2022

इस माह जीवनसाथी से भरपूर गिफ्ट्स मिलेंगे. इस माह पार्टनर की बातों से उनको अच्छे से जान पाएंगे. इस माह पार्टनर से शारीरिक संबंध बना सकेंगे. इस माह आपके रिश्तों में नया मोड़ आएगा.

धनु राशि

इस माह आपका मन प्रसन्न रहेगा. आपको किसी तरह के कानूनी मामले में बड़ी मदद मिल सकती है. आप परिवार वालों के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं. परिवार में सबकी इच्छा पूरी करने में आप सफल होंगे. आपको दूसरों की मदद करने के मौके मिलेंगे. दोस्तों के साथ संबंध मधुर होंगे. इस माह आप किसी बड़े मुकाम को पा सकते हैं. आपको कुछ नये बिजनेस प्रपोजल मिल सकते हैं. माता-पिता का आशीर्वाद लें, पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे.

Dhanu Love Rashifal April 2022

इस माह आपकी पार्टनर से मुलाकात हो सकती है. इस माह आप खुश रहेंगे. पार्टनर से भरपूर प्यार मिलेगा. पति-पत्नी के बीच प्यार बना रहेगा. पार्टनर की भावनाओं को समझने का प्रयास करेंगे.

मकर राशि

इस माह आपकी बौद्धिक क्षमताएँ आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. तन-मन की ताजगी के अनुभव के साथ इस माह की शुरुआत होगी. घर या कहीं बाहर दोस्तों तथा परिवार के लोगों के साथ आपको मनपसंद खाना खाने का अवसर मिल सकता है. इस माह आपके बॉस का बढ़िया मिजाज पूरे कार्यालय के माहौल को अच्छा बना देगा. मौज-मस्ती के लिए घूमना संतोषजनक रहेगा. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकिन आखिर में सब ठीक हो जाएगा. आपकी सैलरी में वृद्धि के योग बन रहे हैं. अगर आप अपने वाणी में मिठास और व्यवहार अच्छा रखेंगे तो सब आपके फेवर में ही होगा.

Makar Love Rashifal April 2022

पार्टनर के व्यस्त होने से उसके प्यार की कमी महसूस होगी. इस माह पार्टनर का प्यार पाने के लिए आपको इंतजार करना होगा. सिंगल लोगों को इस माह जीवनसाथी मिल सकता है. पति-पत्नी के बीच तालमेल बना रहेगा.

कुंभ राशि

इस माह आपको किसी सामाजिक समारोह में जाने के संकेत हैं. आप कहीं बाहर घूमने भी जा सकते हैं या फिर अपने दोस्त के घर हुए समारोह में भाग ले सकते हैं. जो कुछ भी हो ये माह बहुत अच्छा है आप कहीं बाहर खाना खाने भी जा सकते हैं. कोई छोटा सा तनाव भी आपको परेशान कर सकता है. उसे रोकने का तुरन्त प्रयास करें, क्योंकि अगर यह परेशानी बढ़ेगी तो आपको ज्यादा कष्ट हो सकता है. आपकी नाकारात्मक सोच भी आपके अच्छे स्वास्थ्य प्राप्ती के मार्ग की बाधा बन सकती है. आप तनाव के सकारात्मक और नकारात्मक असर के लिए भी जागरुक रहें.

Kumbh Love Rashifal April 2022

इस माह आप अपने प्यार के साथ खूब रोमांस करेंगे. इस माह जीवनसाथी को आपके सच्चे प्यार का एहसास हो सकता है. पार्टनर के साथ घूमने जा सकते हैं. पार्टनर के साथ अपने बीते समय के बारे में बातें करेंगे.

मीन राशि

इस माह के अंत तक कोई शुभ समाचार मिल सकता है. घर में खुशियों का माहौल बन सकता है. सोसाइटी के लोग आपसे घर पर मिलने आ सकते हैं. इस राशि के विवाहितों के लिए ये माह अच्छा रहेगा. आपके काम से जीवनसाथी प्रसन्न रहेगा. ऑफिस में कोई बड़ा प्रोजेक्ट आपको मिल सकता है. आप सारी चीज़ों को अच्छे से संभाल लेंगे. आपको किसी लेन-देन से फायदा हो सकता है. माँ दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ाएं, परिवार में वातावरण अच्छा रहेगा.

Meen Love Rashifal April 2022

इस माह आप फैसला करेंगे की पार्टनर के साथ रहना है या नहीं. मानसिक तनाव हो सकता है. अपने गुस्से पर काबू रखें. सोच-समझकर कोई फैसला लें. इस माह की में शुरू हुई रिलेशनशिप लंबे समय तक नहीं चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें