22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kark Masik Rashifal December 2021: दिसंबर माह का कर्क राशिफल, परिवार में आपसी सहयोग बढ़ेगा

December 2021 Horoscope दिसंबर माह का कर्क राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल दिसंबर 2021 horoscope in hindi : कर्क राशिवालों के लिए दिसंबर माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार दिसंबर माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके. आइए जानते हैं आपकी मेष से लेकर मीन राशि का दिसंबर 2021 का मासिक राशिफल.

दिसंबर 2021 का कर्क राशिफल

पारिवारिक जीवन:-

परिवार में आपसी सहयोग बढ़ेगा लेकिन इस दौरान वैचारिक मतभेद भी उभरकर आमने आयेंगे. माह के मध्य में परिवार के सदस्यों के बीच किसी महत्वपूर्ण विषय के ऊपर चर्चा संभव हैं. अपने पुश्तैनी घर जाने का कार्यक्रम भी बन सकता है. इस दौरान कई दूर के रिश्तेदारों से मिलना भी हो सकता हैं.

व्यापार व नौकरी :-

व्यापारिक दृष्टि से यह माह आपके लिए उथल-पुथल वाला होगा. व्यापार में घाटा हो सकता हैं, इसलिये सचेत रहे व अपने प्रतिद्वंद्वियों पर नज़र बनाये रखे. इसके साथ ही खर्चें भी कम हो जायेंगे इसलिये आप लाभ में ही रहेंगे. किसी के प्रति द्वेष की भावना न रखे.रचनात्मक क्षेत्र में नौकरी कर रहे लोगों को इस माह कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे. मीडिया व पत्रकारिता से जुड़े लोग अपने काम के बोझ के कारण तनाव में रह सकते हैं व इस दौरान उनका अपने काम से भी मोहभंग हो सकता हैं. सरकारी अधिकारियों के यात्रा करने के संयोग हैं.

शिक्षा व करियर :-

छात्रों को इस माह कड़ी मेहनत करने के पश्चात भी मनचाहे परिणाम मिलने में समस्या होगी जिससे उनका मन निराश रह सकता हैं. ऐसे में अपने अध्यापकों से बातचीत करे व उन्हें अपनी समस्या बताएं. कॉलेज में पढ़ रहे छात्रों का किसी के साथ वाद-विवाद भी हो सकता हैं जिससे उनकी छवि नकारात्मक बन सकती हैं. ऐसे में किसी भी वाद विवाद से स्वयं को दूर रखे तथा सभी के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार रखे.यदि आप किसी सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं व असफलता हाथ लग रही हैं तो इस माह आपके लिए शुभ संकेत हैं तथा आपको किसी क्षेत्र में काम करने का अवसर मिल सकता हैं.

प्रेम जीवन :-

यदि आप किसी के साथ प्रेम संबंध में हैं तो इस माह आप उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रख सकते हैं जिससे रिश्तों में मजबूती आने की संभावना हैं. जिनका विवाह हो चुका हैं उन्हें अपने साथी का भरपूर साथ मिलेगा तथा विपरीत परिस्थितियों में आपको अपने पार्टनर का सहयोग मिलेगा सिंगल लोगों को इस माह निराश रहना पड़ेगा. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को शादी के प्रस्ताव आ सकते हैं. यदि पहले से ही कही शादी की बात चल रही थी तो वह भी पक्की हो सकती है.

स्वास्थ्य जीवन :-

माह की शुरुआत में ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा तथा इस कारण शारीरिक थकान महसूस होगी. हालाँकि आपको अपनी ऊर्जा और शक्ति का प्रयोग सावधानी से करना चाहिए ताकि इसका अधिकतम इस्तेमाल हो सके और वह भी सही जगहों पर.

बौद्धिक क्षमता का विकास होगा तथा नए विचारो का मन में समावेश होगा. माह के मध्य में मांसपेशियों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती हैं. इसलिये इसके लिए पहले से ही तैयार रहे.

लकी नंबर :- 8

लकी कलर- भूरा

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें