10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साप्ताहिक भविष्यफल: तुला वाले कैरियर के लिए जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें, जानें आपकी किस्मत क्या कहती है

पं. श्रीपति त्रिपाठीज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031 मेष: इस सप्ताह प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. यात्रा या फिर किसी की देखभाल में पैसे खर्च होंगे. दान या आर्थिक मदद के लिए भी आगे आयेंगे. मगर शत्रु आपके संसाधनों का दुरुपयोग करेंगे. किसी पर आंखें बंद कर भरोसा नहीं करना […]

पं. श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिषाचार्य (आचार्यद्वय), पीएचडी रिसर्च फेलो, संपर्क : 09430669031

मेष: इस सप्ताह प्रॉपर्टी में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा. यात्रा या फिर किसी की देखभाल में पैसे खर्च होंगे. दान या आर्थिक मदद के लिए भी आगे आयेंगे. मगर शत्रु आपके संसाधनों का दुरुपयोग करेंगे. किसी पर आंखें बंद कर भरोसा नहीं करना चाहिए.

वृष : इस सप्ताह आप स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे. वित्तीय स्थिति पर भी ध्यान देना होगा. आकस्मिक हानि की संभावना है. हालांकि परिजनों का सहयोग आपको प्राप्त होगा. संतान सुख महसूस करेंगे. आध्यात्मिक विचारों से ओत-प्रोत रहेंगे.

मिथुन: इस सप्ताह आपको किसी प्रभावी व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा. आपके जीवन में कई तरह के सकारात्मक बदलाव आयेंगे. स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह ठीक-ठाक रहने वाला है. व्यापार एवं कार्यक्षेत्र में आप अपनी ऊर्जा को बढ़ाने का प्रयास करेंगे.

कर्क: किसी भी कार्य को छोटा न समझें. पैसा कमाने के अवसर को अपने हाथ से मत जाने दें. सगे-संबंधियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. अपनी मेहनत से प्रतिष्ठा में इजाफा करेंगे. घर का माहौल अधिक शांतिपूर्ण रहेगा. आपकी चुस्ती-फुर्ती बनी रहेगी.

सिंह: घर-परिवार में सब सामान्य रहेगा. पेशेवर मोर्चे पर प्रगति के आसार हैं. हालांकि इस सप्ताह पैसा आपके लिए एक बड़ा मुद्दा हो सकता है. धन जितना संभव हो, उतना बचाना सीखें. इस समय किसी भी मशीनरी प्रोजेक्ट में निवेश न करें.

कन्या: कामकाज में आपका प्रदर्शन सुधरता जायेगा. आर्थिक लाभ के भागी बनेंगे. कार्यक्षेत्र में योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा. किसी से उधार लेने-देने से बचें. संभव है पैसों की बात को लेकर आपके रिश्ते खराब हो जायें. निवेश की योजना सोच-समझकर बनाएं.

तुला: कैरियर के लिए जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें. निजी रिश्तों को बहुत अधिक सावधानी से संभालने की जरूरत होगी. पारिवारिक विवाद गहरा सकता है. स्वास्थ्य को लेकर बहुत ज्यादा सचेत रहना होगा. व्यायाम, योगासन को दिनचर्या में शामिल करें.

वृश्चिक: कार्यक्षेत्र में बुद्धिमता पूर्ण निर्णय लेंगे. अपने सहकर्मियों, उच्चाधिकारियों के साथ मधुर संबंध बनाने के लिए बहुत अधिक प्रयास करने होंगे. वित्तीय स्थिती संभालने की जरूरत है. माता या पिता को आपकी बातों से ठेस न पहुंचे, इसका ध्यान रखें.

धनु: इस सप्ताह कैरियर में नया अवसर मिलता सकता है. सप्ताह के अंत में आप हर कार्य पूरे आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल के साथ पूरा करेंगे. परिवार में किसी की बात को दिल से न लगाएं, अन्यथा भावनात्मक हानि होगी. माता का स्वास्थ्य चिंता बढ़ा सकता है.

मकर: आय के नये स्रोत के लिए प्रयासरत रहेंगे. कोई नयी योजना से जुड़ सकते हैं. कार्यक्षेत्र में निष्ठापूर्वक किये गये प्रयास आपको अच्छे परिणाम देंगे. यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है. आपकी आर्थिक परेशानी जल्द दूर होनेवाली है.

कुंभ: इन दिनों आपकी ऊर्जा में गिरावट हो सकती है. अपने खान-पान पर​ विशेष ध्यान दें. मित्रों और रिश्तेदारों के साथ आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे. दापंत्य ​जीवन में अनबन हो सकती है. बाहरी व्यक्ति से भी कोई वादा करने से पूर्व पुनर्विचार अवश्य करें.

मीन: अटके कार्यों को गति मिलेगी. रोजी-रोजगार में बेहतरी के लिए बहुत ज्यादा प्रयासरत रहेंगे. निवेश के मामले में अभी जोखिम न लें. पारिवारिक जीवन कुछ अस्त-व्यस्त रह सकता है, लेकिन स्थिति स्वतः सुधरेगी. आत्मबल को मजबूत करने के लिए ध्यान करें.

सप्ताह के व्रत-त्योहार
01-दिसंबर : द्वितीया नागपंचमी, श्रीराम विवाहोत्सव, श्री पंचमी

02-दिसंबर : स्कन्द षष्ठी व्रत, चम्पा षष्ठी-महाराष्ट्र, मुलकरूपिणी षष्ठी व्रत, गुहषष्ठी

03-दिसंबर : मित्र (सूर्य) सप्तमी व्रत, ज्येष्ठा के सूर्य

04-दिसंबर : बुधाष्टमी पर्व

05-दिसंबर : महानंदा नवमी, कल्पादि नवमी

07-दिसंबर : मौनी एकादशी-जैन

08-दिसंबर : मोक्षदा एकादशी व्रत

09-दिसंबर : सोम प्रदोष व्रत, मत्सय द्वादशी, व्यंजनदान द्वादशी, ग्यारहवीं शरीफ

10-दिसंबर : पिशाचमोचन श्राद्ध, कपर्दीश्वर महादेव दर्शन

11-दिसंबर : व्रत की पूर्णिमा

12-दिसंबर : स्नान-दान की पूर्णिमा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें