28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

रांची विश्‍वविद्यालय में 10 जनवरी से पीजी युवा महोत्‍सव ‘कल्‍पतरु’, होंगी 27 प्रतियोगिताएं, कोर कमेटी गठित

रांची विश्‍वविद्यालय के सभी पीजी विभागों के छात्र 27 विभिन्‍न स्‍पर्द्धाओं में भाग लेंगे. इस युवा महोत्‍सव में संगीत, नृत्‍य, साहित्‍य, ड्रामा, फाइन आर्ट में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इसके सफल आयोजन के लिए एक सांस्‍कृतिक कोर कमेटी गठित की गयी है.

रांची: रांची विश्‍वविद्यालय में 10 से 12 जनवरी 2024 तक पीजी युवा महोत्‍सव ‘कल्‍पतरु’ का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिनों तक आयोजित इस युवा महोत्‍सव में रांची विश्‍वविद्यालय के सभी पीजी विभागों के छात्र 27 विभिन्‍न स्‍पर्द्धाओं में भाग लेंगे. इस युवा महोत्‍सव में संगीत, नृत्‍य, साहित्‍य, ड्रामा, फाइन आर्ट में 27 प्रतियोगिताएं आयोजित हैं. इस युवा महोत्‍सव के सफल आयोजन के लिए रांची विश्‍वविद्यालय ने एक सांस्‍कृतिक कोर कमेटी का गठन किया है, जिसके अध्‍यक्ष रांची विश्‍वविद्यालय के डीएसडब्‍ल्‍यू डॉ सुदेश कुमार साहु हैं. मेंबर सेक्रेटरी आरयू डिप्‍टी डायरेक्टर वोकेशनल डॉ स्‍मृति सिंह, कमेटी के सदस्‍यों में मारवाड़ी कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ मनोज कुमार, पीजी अंग्रेजी विभाग की डॉ पूनम निगम सहाय, आरयू के फाइनांस आफिसर डॉ ज्‍योति प्रकाश, मास कॉम के निदेशक डॉ बीपी सिन्‍हा हैं. कोर कमेटी ने 9 जनवरी को एक बैठक की और युवा महोत्‍सव के सफल आयोजन को लेकर कई महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए. इस युवा महोत्‍सव के बाद रांची विश्‍वविद्यालय की एक टीम पूर्वी जोन के युवा महोत्‍सव में भाग लेने जायेगी.

इन विभागों में संपर्क कर ऐसे करें आवेदन

पीजी विभागों के छात्र विभिन्‍न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एक पेज में अपना नाम, विभाग, इवेंट का नाम (प्रत्‍येक इवेंट के लिए अलग आवेदन), ह्वाट्सएप नंबर और अपने परिचय पत्र का जेरोक्‍स अटैच कर छह पीजी विभागों में जमा कर सकते हैं. इसके लिए छात्र पीएफए विभाग में लालदेव साहु फोन नंबर 8877111616, योगेश कपाड़िया, टीआरएल विभाग में डॉ हरि उरांव फोन नंबर 9334907447, डॉ किशोर सुरीन फोन नंबर 9835166980 जूलॉजी एवं बॉटनी विभाग में डॉ सोनी तिवारी फोन नंबर 8102221203, डॉ लाडली रानी फोन नंबर 9470347346 फिलॉसफी एवं हिन्‍दी विभाग में डॉ सविता मिश्रा फोन नंबर 9204007355, कुमुद कला मेहता फोन नंबर 9973278033 से संपर्क कर सकते हैं.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जिसका नाम था आपत्तिजनक, बताने में ग्रामीणों को आती थी काफी शर्म, अब बेहिचक बताते हैं ये नाम

मास कॉम व परफॉर्मिंग आर्ट विभागों में होंगी प्रतियोगिताएं

पीजी युवा महोत्‍सव ‘कल्‍पतरु’ का उद्घाटन कार्यक्रम बेसिक साइंस कैंपस स्थित आर्यभट्ट सभागार में आयोजित किया जायेगा. इसके बाद सभी प्रतियोगिताएं मास कॉम तथा पीएफए विभागों में करायी जायेंगी. फोटोग्राफी, डिबेट के इवेंट मास कॉम डिपार्टमेंट में होंगे. डिबेट का विषय ‘डिजिटल शिक्षा उच्च शिक्षा का भविष्य’ है. वहीं अन्‍य इवेंट इस प्रकार आयोजित हैं. संगीत : क्लासिकल, वोकल, सोलो क्लासिकल इंस्‍ट्रूमेंटल सोलो, लाइट वोकल, वेस्‍टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सांग भारतीय, ग्रुप सांग वेस्‍टर्न, फोक आर्केस्‍ट्रा, वेस्‍टर्न इंस्‍ट्रूमेंटल.

Also Read: झारखंड में है एक ऐसी नदी, जिसके गर्म जलस्रोत में नहाने से दूर हो जाते हैं चर्म रोग

संगीत के अलग-अलग इवेंट में प्रस्‍तुति के लिए आठ से पंद्रह मिनट तक का समय निर्धारित

डांस: ट्रांइबल डांस, क्‍लासिकल डांस(दस से पंद्रह मिनट) लिटररी इवेंट : क्विज, डिबेटिक, इलोक्‍युशन (दस मिनट)

थियेटर : वन एक्‍ट प्‍ले (30 मिनट), स्किट्स (दस मिनट), माइम और मिमिक्री (5 मिनट)

फाइन आर्ट : ऑन स्पॉट पेंटिंग, कोलाज, पोस्‍टर मेकिंग, क्‍ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, स्‍पॉट फोटोग्राफी, इंस्‍टालेशन, मेहंदी. फाइन आर्ट के इवेंट्स के लिए दो घंटे का समय दिया जायेगा.

Also Read: झारखंड: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते खूंटी सदर थाने का एसआई श्रीकांत अरेस्ट, एसीबी की टीम ने ऐसे किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें