15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Expo Utsav: रांची एक्सपो उत्सव में हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, अब नाइट कार्निवल की तैयारी

Expo Utsav 2022: रविवार को एक्स्पो में पेंटिंग काम्पिटिशन, फैंसी ड्रेस काम्पिटिशन, डांस काम्पिटिशन का आयोजन किया गया है. इस बार एक्सपो में ‘अपना घर’ को इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसमें आपको अपने घर के लिए कुछ भी खरीदना हो, तो आप बेहिचक यहां आयें.

Undefined
Expo utsav: रांची एक्सपो उत्सव में हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, अब नाइट कार्निवल की तैयारी 8

Expo Utsav 2022: झारखंड की राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे पांच दिवसीय एक्सपो उत्सव 2022 में शनिवार को लगों की भारी भीड़ उमड़ी. स्कूली बच्चों को भी एक्सपो का भ्रमण करवाया गया. इस दौरान बच्चों ने यहां अम्यूजमेंट पार्क में ‘फनगोला’ का आनंद लिया.

Undefined
Expo utsav: रांची एक्सपो उत्सव में हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, अब नाइट कार्निवल की तैयारी 9

सुबह में डीएवी नंदराज स्कूल के बच्चे यहां पहुंचे. उन्हें एक्सपो के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. एक्सपो में हर दिन कुछ न कुछ इवेंट हो रहे हैं. एक्सपो ट्रेजर हंट उनमें से एक रहा. टीम ‘राइडर्स’ ने ‘एक्सपो ट्रेजर हंट’ का खिताब अपने नाम किया.

Undefined
Expo utsav: रांची एक्सपो उत्सव में हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, अब नाइट कार्निवल की तैयारी 10

शनिवार को हेल्दी बेबी एंड मॉम शो का आयोजन किया गया. इसमें कोमल अरोड़ा ने बेस्ट मॉम का खिताब जीता. तीन श्रेणी में आयोजित हेल्दी बेबी शो में 0–1 वर्ष के आयु वर्ग में हृदय अग्रवाल ने प्रथम, वेदांश ने द्वितीय और रेयांश सेनगुप्ता ने तीसरा स्थान हासिल किया.

Undefined
Expo utsav: रांची एक्सपो उत्सव में हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, अब नाइट कार्निवल की तैयारी 11

एक से दो साल की उम्र की श्रेणी में ग्रेविट जैन को प्रथम स्थान मिला. शानवी दूसरे और विहाना तीसरे स्थान पर रहीं. दो से तीन साल के आयु वर्ग में इशिता अव्वल आयी. द्विसिता दूसरे और आयांश तीसरे स्थान पर रही. शनिवार को ही वॉयस ऑफ एक्सपो भी होना है. इतना ही नहीं, मिडनाइट कार्निवल भी होगा.

Undefined
Expo utsav: रांची एक्सपो उत्सव में हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, अब नाइट कार्निवल की तैयारी 12

रविवार को एक्सपो में पेंटिंग काम्पिटिशन, फैंसी ड्रेस काम्पिटिशन, डांस काम्पिटिशन का आयोजन किया गया है. इस बार एक्सपो में ‘अपना घर’ को इंट्रोड्यूस किया गया है, जिसमें आपको अपने घर के लिए कुछ भी खरीदना हो, तो आप बेहिचक यहां आयें. आपको सब कुछ मिल जायेगा.

Undefined
Expo utsav: रांची एक्सपो उत्सव में हेल्दी बेबी एंड मॉम शो, अब नाइट कार्निवल की तैयारी 13

‘अपना घर’ में शहर के कई महसूर रियल इस्टेट डीलर्स के भी स्टॉल लगे हैं, जहां आप अपना मनपसंद घर भी बुक करवा सकते हैं. इतना ही नहीं, एक्सपो में फर्नीचर जोन भी है, जहां आपको अपने घर के लिए सस्ता से सस्ता और अच्छे से अच्छा फर्नीचर कम से कम कीमत में मिल जायेगा.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel