27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाले में दोषी लालू यादव का स्वास्थ्य बिगड़ा, केवल 18% ही कर रही है किडनी काम, बनेगा नया डायट चार्ट

चारा घोटाले में दोषी करार लालू यादव की किडनी केवल 18 प्रतिशत ही काम कर रही है, 1 साल पहले की रिपोर्ट के आधार पर देखें तो उनके स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आयी है

Lalu Yadav Health Update, Ranchi News रांची : रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाला में दोषी करार दिये गये लालू प्रसाद का स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. रिम्स में 12 महीने बाद शिफ्ट होने पर प्रस्तुत रिपोर्ट की मानें, तो उनके स्वास्थ्य में तेजी से गिरावट आयी है. लालू प्रसाद के एक महीने पहले की रिपोर्ट के आकलन के अनुसार, उनकी किडनी 15 से 18 फीसदी ही काम कर रही है.

रिपोर्ट में उनका इजीएफआर 15 से 16 बताया गया है. मेडिकल भाषा में लालू प्रसाद क्रोनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) के पांचवें स्टेज में पहुंच गये हैं. हालांकि रिम्स में भर्ती होने के बाद उनके स्वास्थ्य का आकलन करने के लिए मेडिकल बोर्ड ने ब्लड और किडनी फंक्शन की जांच के लिए सैंपल भिजवाया है. जांच रिपोर्ट के बाद किडनी की स्थिति का सही आकलन हो पायेगा. इधर, डॉक्टर सूत्रों का कहना है कि इजीएफआर की रिपोर्ट आने के बाद ही डायलिसिस या अन्य तरीके से इलाज पर मंथन किया जायेगा.

25% किडनी ही काम कर रही थी :

एक साल पहले इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि रिम्स से छुट्टी मिलने के समय लालू की किडनी 25 फीसदी तक काम कर रही थी, लेकिन दोबारा भर्ती होने पर उनकी किडनी पूर्व की तुलना में अच्छी नहीं है. बुधवार को रिम्स की सात सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की. मेडिसिन, किडनी, हार्ट, यूरोलॉजी और क्रिटिकल केयर के डॉक्टरों ने रिव्यू किया. रिम्स सूत्रों का कहना है कि लालू प्रसाद की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है, लेकिन आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

डायट चार्ट बनेगा _

रिम्स में भर्ती लालू प्रसाद के खाने का नया डायट चार्ट तैयार किया जा रहा है. मेडिकल बोर्ड ने डायटिशियन को नया डायट चार्ट तैयार करने के लिए कहा गया है.

इजीएफआर 15 से 16

शुगर 130 (सुबह)

बीपी 140/80 (सुबह)

हार्ट पहले जैसी ही समस्या

दवाएं अभी एम्स की दवाएं

डायट पहले की तरह ही

किडनी की स्थिति में पहले से गिरावट आयी है. पहले की रिपोर्ट में क्रिटनिन 3.9 है. नये स्तर से जांच करायी गयी है, रिपोर्ट आने के बाद ही उनके स्वास्थ्य का सही आकलन किया जा सकता है. डायटिशियन को बीमारी के हिसाब से डायट चार्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है.

डॉ विद्यापति, चेयरमैन मेडिकल बोर्ड

लालू को नींद की समस्या, बदलते रहे करवट

दिल्ली और पटना के बाद रांची के पेइंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद को नींद की समस्या हो गयी है. सूत्रों की मानें, तो मंगलवार की रात में लालू प्रसाद बिस्तर पर करवट बदलते रहे. देर रात लालू प्रसाद को नींद आयी. हालांकि देर से नींद आने के बावजूद वह सुबह जल्द उठ गये थे. डॉक्टरों के अनुसार, उन्होंने सुबह में नाश्ता भी समय पर किया.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें