33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान बिहार में कोरोना संक्रमण पर लगी लगाम, 9 दिनों में 32 हजार से अधिक घटे कोरोना के एक्टिव मरीज, जानें जिलेवार आंकड़ा

बिहार में शनिवार को लगातार नौवें दिन नये कोरोना संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होनेवालों की संख्या रही. पिछले 24 घंटे में 7336 नये पॉजिटिव पाये गये, जबकि इससे करीब दोगुने 14340 मरीज ठीक हुए. इससे जहां रिकवरी दर बढ़ कर 86.63% हो गयी है, वहीं एक्टिव मरीजों में संख्या और घट कर 82,486 रह गयी है.

बिहार में शनिवार को लगातार नौवें दिन नये कोरोना संक्रमितों से अधिक स्वस्थ होनेवालों की संख्या रही. पिछले 24 घंटे में 7336 नये पॉजिटिव पाये गये, जबकि इससे करीब दोगुने 14340 मरीज ठीक हुए. इससे जहां रिकवरी दर बढ़ कर 86.63% हो गयी है, वहीं एक्टिव मरीजों में संख्या और घट कर 82,486 रह गयी है.

एक्टिव मरीजों की संख्या घटी

छह मई को एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ कर सबसे अधिक एक लाख 15 हजार 151 हो गयी थी. लेकिन, सात मई से इसमें गिरावट शुरू हुई. इस तरह नौ दिनों में 32,665 एक्टिव मरीज कम हो गये. वहीं, संक्रमण दर घट कर 6.66% रही, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है.

छह जिलों में 50 से भी कम नये संक्रमित :

छह जिलों में 50 से भी कम नये संक्रमित पाये गये. वहीं, पटना को छोड़कर किसी भी जिले में 500 से अधिक नये केस नहीं पाये गये. जिन छह जिलों में 50 से कम नये केस पाये गये हैं, उनमें कैमूर में सिर्फ नौ, भोजपुर में 29, बक्सर में 43, अरवल में 44 और लखीसराय व शिवहर में 49-49 नये पॉजिटिव पाये गये.

Also Read: बिहार में प्रवासी मजदूरों को भी मिलेगा विशेष अनुदान का लाभ, रोजगार देने को जिलावार समीक्षा शुरू
आठ जिलों में 50-100 तक नये केस

आठ जिलों में नये पॉजिटिवों की संख्या 50-100 के बीच है. इनमें जहानाबाद में 51, शेखपुरा में 53, जमुई में 73, रोहतास में 79, दरभंगा व सीतामढ़ी में 91-91, नवादा में 96 और सीवान में 97 नये पॉजिटिव पाये गये. राज्य में सर्वाधिक 1202 नये पॉजिटिव पटना जिले में मिले हैं. इसके अलावा समस्तीपुर में 392, भागलपुर में 361, मधुबनी में 360, वैशाली में 353, बेगूसराय में 334, मुजफ्फरपुर में 292, गया में 285, पूर्णिया में 282, पश्चिम चंपारण में 237, सुपौल में 226, सहरसा में 224, नालंदा में 220, मुंगेर में 213, सारण में 205, पूर्वी चंपारण व गोपालगंज में 191-191, कटिहार में 180, खगड़िया में 124, मधेपुरा में 122, बांका में 117, किशनगंज में 109, अररिया में 107 और औरंगाबाद में 106 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इसके अलावा अन्य राज्यों के 49 लोगों के सैंपल भी पॉजिटिव पाये गये.

24 घंटे में 110172 सैंपलों की जांच

राज्य में पिछले 24 घंटे में एक लाख 10 हजार 172 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें आरटीपीसीआर से 30,359, रैपिड एंटीजन किट से 76,586 और ट्रूनेट से 3227 सैंपलों की जांच की गयी.

नौ दिनों में कम हुए एक्टिव मरीज

तिथि रिकवरी दर एक्टिव मरीज

15 मई 86.63% 82486

14 मई 85.38% 89563

13 मई 84.15 96277

12 मई 83.43% 99623

11 मई 82.77% 102099

10 मई 81.97% 105103

09 मई 80.71% 110804

08 मई 79.97% 112976

07 मई 79.16% 115066

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें